---विज्ञापन---

PAK vs ENG: पाकिस्तान के गेंदबाज की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती

नई दिल्ली: पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। इंग्लैंड के साथ चल रहे टी20 सीरीज के पांचवें मैच से पहले टीम का एक गेंदबाज अस्पताल में भर्ती हो गया है। तेज गेंदबाज नसीम शाह को लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें कुछ दिन से तेज बुखार है और […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Sep 28, 2022 15:05
Share :

नई दिल्ली: पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। इंग्लैंड के साथ चल रहे टी20 सीरीज के पांचवें मैच से पहले टीम का एक गेंदबाज अस्पताल में भर्ती हो गया है। तेज गेंदबाज नसीम शाह को लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें कुछ दिन से तेज बुखार है और उनके छाती में इन्फेक्शन भी तेजी से फैला है।

अभी पढ़ें IND vs SA 1st T20: वर्ल्ड कप की तैयारी, दो बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है Playing XI

---विज्ञापन---

नसीम शाह को तेज बुखार

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार को नसीम शाह को तेज बुखार है। उनके चेस्ट में संक्रमण है। शाह को मंगलवार शाम को लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उनका डेंगू टेस्ट भी हो चुका है और कुछ समय मे रिजल्ट भी आ जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरना मुश्किल

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 में उनके खेलने की संभावना बहुत कम है। तेज बुखार से निपटना इतना आसान नहीं होगा और अगर वे अच्छा महसूस भी करते हैं तो भी एक तेज गेंदबाज के लिए मैदान पर उतरना आसान नहीं है। बता दें कि पाकिस्तान अपने घर में इंग्लैंड के साथ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रहा है। अब तक खेले गए 4 मैचों में पाकिस्तान ने दो मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 2 मैच जीते हैं। सीरीज 2-2 की बराबरी पर है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें ‘पैंथर है वो…’, पूर्व कोच बोले-2022 में आ गया है कोहली 2.0, दिए सबूत

शाहीन आफरीदी के चोटिल होने के बाद से नसीम शाह पाकिस्तान के मेन तेज गेंदबाज हैं। अब उनके बाहर होने से टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पाकिस्तान टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Sep 28, 2022 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें