नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के तहत 54वें मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने आरसीबी पर धमाकेदार जीत दर्ज की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की। ईशान किशन ने 21 गेंदों में 42 रन ठोके, हालांकि कप्तान रोहित शर्मा महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा ने मिलकर जमकर तूफान मचाया। सूर्या ने 35 गेंदों में 7 चौके-6 छक्के ठोक 237 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 83 रन कूटे, तो वहीं नेहल वढेरा ने 34 गेंदों में 52 रन ठोक अपनी टीम को 16.3 ओवर में ही 6 विकेट से दमदार जीत दिला दी।
ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी करने में मजा आया
इस शानदार जीत के बाद नेहल वढेरा ने कहा- ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी करने में मजा आता है, पहले मैं नीचे बल्लेबाजी करता था। मुझे ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और मैंने बैक-टू-बैक अर्द्धशतक बनाए। मैं अपने अर्धशतक से खुश हूं, लेकिन मैं इससे भी ज्यादा खुश हूं कि मेरी टीम जीत गई और मुझे उम्मीद है कि हम ऐसा करना जारी रखेंगे।
In Match 5️⃣4️⃣ of #TATAIPL between #MI & #RCB
---विज्ञापन---Here are the RuPay On-The-Go 4s, TIAGO.ev Electric Striker & Dream11 GameChanger of the match award winners. #MIvRCB@RuPay_npci | #RuPayCreditonUPI | #BeOnTheGo
@Tatamotorsev | #Tiagoev | #Goev@Dream11 | #SabKhelenge pic.twitter.com/oJmf7R9iQW— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2023
सूर्या की बल्लेबाजी की नकल करने की कोशिश करता हूं
नेहल ने ये भी कहा कि मैं सूर्या की बल्लेबाजी की नकल करने की कोशिश करता हूं। नेहल बोले- मेरे अंदर यह विश्वास है कि अगर मैं अंत तक बल्लेबाजी करता रहा तो मैं टीम के लिए खेल खत्म कर सकता हूं। सूर्या भाई शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ी हैं और मैं भी उनके कुछ शॉट्स की नकल करने की कोशिश करता हूं, लेकिन मैं नहीं कर पाता।
He came, he saw & he muscled his way to a match-winning 8⃣3⃣! 👏 👏
For his breathtaking knock, @surya_14kumar bagged the Player of the Match award as @mipaltan beat #RCB. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/ooQkYwbrnL#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/ZWldSs06nu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2023
WHAT. A. WIN! 👌 👌
A clinical chase from @mipaltan to beat #RCB & bag 2⃣ more points! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/ooQkYwbrnL#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/dmt8aegakV
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2023
हम खेल को जल्दी खत्म कर सकते हैं
नेहल ने सूर्यकुमार से मैच के बीच बातचीत का खुलासा कर कहा- जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैं उससे बात कर रहा था और वह कह रहे थे- खेलते रहो, खेलते रहो। वह मुझे आत्मविश्वास दे रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा- अगर हम दोनों 15वें-16वें ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो खेल को जल्दी भी खत्म कर सकते हैं और हमने यही किया। पिछला मैच जो मैंने सीएसके के खिलाफ खेला था, मैंने स्कूप खेला था। पहले मैं नहीं खेलता था, सूर्य भाई की बल्लेबाजी देखकर मैंने भी उनसे सीखा और मैं बहुत खुश हूं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें