MCL 2023: साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने मेजर लीग क्रिकेट में बल्ले से तबाही मचाई है। उन्होंने सिएटल ओकॉर्स के लिए लीग के पहले क्वालीफायर में 88 रन ठोक दिए और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। डी कॉक ने टेक्सास सुपर किंग्स के गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की और मैदान के चारों तरफ शॉट खेलकर रन बटोरे।
क्विंटन डी कॉक रहे जीत के हीरो
सिएटल ओकॉर्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बल्ले से हल्ला बोला और 50 गेंद पर 88 रन ठोक डाले। उन्होंने मैच विनिंग पारी में 10 चौके और 4 शानदार छक्के भी लगाए। वह जीत के हीरो रहे, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। डी कॉक के अलावा सिएटल की जीत में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे शेहान जयसूर्या ने भी 31 रनों की योगदान दिया।
QDK GOES BIG WITH TWO SIXES!
Quinton De Kock sends TWO SIXES over the LEG 🦵side boundaries to RAISE🖐️ his FIFTY and MORE!
---विज्ञापन---7⃣9⃣/1⃣ (10.3) pic.twitter.com/hEjU1GIweU
— Major League Cricket (@MLCricket) July 28, 2023
डी कॉक ने 14 गेंद पर ऐसे बटोरे 64 रन
क्विंटन डी कॉक ने अकेले बाउंड्री से 64 रन बटोरे। इसके लिए उन्होंने 14 गेंद लीं। उन्होंने 10 बॉल पर 10 चौके लगाए और 4 गेंद पर 4 छक्के ठोके। इस तरह उन्होंने सिर्फ 14 बॉल पर 64 रन बना डाले।
HOLD THAT POSE🕺, QDK!
Quinton De Kock plays a TEXTBOOK📚 cover drive for FOUR!
2⃣0⃣/1⃣ (2.4) pic.twitter.com/uB7Tt1A3cR
— Major League Cricket (@MLCricket) July 28, 2023
मैच का हाल
मेजर लीग क्रिकेट का पहला क्वालीफायर मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और सिएटल ओकॉर्स के बीच खेला गया, जिसमें सिएटल ओर्कास ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए थे, जवाब में सिएटल की टीम ने 15 ओवर में 1 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।
A nearly flawless chase for Seattle Orcas, who comfortably beat Texas Super Kings!
The table-toppers of the group stage are the first finalists of #MLC2023 🏆 https://t.co/OLXDSPN8Mj #MLCPlayoffs pic.twitter.com/XGze3Dl1zo
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 28, 2023
कौन हैं क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका से आते हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इस खिलाड़ी के पास पावर हिंटिंग गेम है, जो अकेले के दम पर मैच पलटने का माद्दा रखता है। ये खिलाड़ी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलता है। डी कॉक साउथ अफ्रीका के लिए वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं।