---विज्ञापन---

Wrestlers Protest: ‘उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दें…’, सौरव गांगुली ने पहलवानों के धरने पर दिया बयान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दिल्ली में चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि स्थिति का समाधान किया जाना चाहिए, लेकिन अधिक जानकारी के बिना मामले के बारे में कमेंट करने से इनकार कर दिया। राजधानी में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने भारतीय कुश्ती […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 6, 2023 12:13
Share :
Sourav Ganguly Wrestlers Protest
Sourav Ganguly Wrestlers Protest

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दिल्ली में चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि स्थिति का समाधान किया जाना चाहिए, लेकिन अधिक जानकारी के बिना मामले के बारे में कमेंट करने से इनकार कर दिया। राजधानी में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वे बृजभूषण के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दें

गांगुली ने कहा- उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दें। मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है, मैंने इसे अखबारों में पढ़ा है। खेल की दुनिया में मुझे एक बात का एहसास हुआ कि आप उन चीजों के बारे में बात नहीं करते जिनके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं है। मुझे आशा है कि यह मामला हल हो जाएगा। पहलवानों ने ढेर सारे मेडल जीते हैं और देश का नाम रोशन किया है। उम्मीद है कि इसे सुलझा लिया जाएगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए RR vs GT: ‘गलतियां स्वीकार करने से नहीं कतराता…’, जयपुर में तूफान मचाकर बोले हार्दिक पांड्या

23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं पहलवान 

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने तीन महिला पहलवानों की एक याचिका पर कार्यवाही बंद कर दी है, जिन्होंने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा- हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं, लेकिन विरोध जारी रहेगा।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

ARVIND BISHT

First published on: May 05, 2023 10:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें