विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज हो गया है। जोरदार आतिशबाजी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में सोमवार देर शाम इसका औपचारिक उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय राज्यमंत्री निशीथ प्रामाणिक, मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा टीटी नगर स्टेडियम में मौजूद रहे।
और पढ़िए – निर्णायक मैच के लिए अहमदाबाद पहुंची भारतीय टीम, खास अंदाज में हुआ स्वागत, देखें वीडियो
सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान
इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि खेलों में अब तेजी से बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश के बच्चे अगर मेडल जीतेंगे पदक जीतेंगे तो आगे तैयारी के लिए 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। ये राशि उन्हें तब तक दी जाएगी जब तक कि वे अगली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने आगे कहा- मध्य प्रदेश को मेजबानी का मौका दिया, इसके लिए आभारी हूं। हम बेहतर करने का प्रयास करेंगे।
और पढ़िए – ‘मुझमें और हरमनप्रीत में एक चीज कॉमन है…’, वीरेंद्र सहवाग ने मजेदार अंदाज में दिया कप्तान को जवाब
सिंगर शान, नीति मोहन और शिवमणि ने दी प्रस्तुति
औपचारिक उद्घाटन के दौरान मंच पर मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक, धार्मिक छवि देखने को मिली। इस दौरान सिंगर शान, नीति मोहन और शिवमणि ने प्रस्तुति दी। खेलो इंडिया की थीम ”हिन्दुस्तान का दिल धड़का दो” रखी गई है। 13 दिन, 9 शहरों में 27 खेलों में 6 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। पहली बार इस आयोजन की मेजबानी का मौका मध्यप्रदेश को मिला है। अगले 13 दिन देश भर के खिलाड़ी जमकर अपना दम भरेंगे। हार-जीत के साथ नए कीर्तिमान भी रचे जाएंगे। भोपाल समेत मध्यप्रदेश के 9 शहरों में अलग अलग खेल होंगे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By