IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने 141 रन और एक पारी के अंतर से विशाल जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम के बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट और जसप्रीत बुमराह को लेकर चर्चा की। कोच के मुताबिक पिछले डेढ़ साल में टीम को बुमराह की कमी जमकर खली है। सभी प्रारूपों में गेंदबाजों के बीच भारत की सबसे मूल्यवान संपत्ति, बुमराह अपनी पीठ के निचले हिस्से में तनाव फ्रैक्चर के कारण पिछले साल सितंबर से एक्शन से बाहर हैं।
वह टी20 विश्व कप के साथ-साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भी चूक गए और यह कमी भारतीय गेंदबाजी की गुणवत्ता के संदर्भ में स्पष्ट थी। म्हाम्ब्रे का मानना है कि भारत सभी प्रारूपों में जो क्रिकेट खेल रहा है, उसमें बेंच स्ट्रेंथ बनाने के लिए गेंदबाजों को घुमाने के बारे में जल्द ही चर्चा शुरू होगी।
पिछले डेढ़ साल में हमनें बुमराह को किया मिस- बॉलिंग कोच
वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 141 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय बॉलिंग कोच ने कहा ‘अगर हम पिछले एक डेढ़ साल को देखें तो बुमराह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे हमने सबसे ज्यादा मिस किया। अभी तक इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है कि कौन सफेद गेंद क्रिकेट खेलेगा और कौन रेड बॉल क्रिकेट, मगर आगे हमें हर गेंदबाज को ब्रेक देना होगा। जैसे ही हम एक गेंदबाज को ब्रेक देंगे वैसे ही हम दूसरे गेंदबाज को लाएंगे जिससे बेंच स्ट्रेंथ बढ़ेगी।’
मुकेश कुमार बढ़ाएंगे गेंदबाजी की स्ट्रेंथ – बॉलिंग कोच
पारस म्हाम्ब्रे ने पहले ही बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टेस्ट में भारत के तेज आक्रमण के संभावित हिस्से के रूप में पहचान लिया है। जबकि मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रित बुमरा की तिकड़ी फिट होने पर पहली पसंद लगती है, म्हाम्ब्रे को लगता है कि मुकेश को गति विकल्पों में गहराई को मजबूत करने के लिए तैयार किया जा सकता है।
इसे लेकर बॉलिंग कोच ने कहा कि ‘यह मेरे लिए उनके (मुकेश) साथ काम करने और बेंच स्ट्रेंथ बनाने का अवसर है। हमारे पास अब सिराज है जो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, हमारे पास शमी और बुमराह हैं और हमें उससे आगे भी एक बेंच स्ट्रेंथ बनाने की जरूरत है। मुकेश के लिए यह यहां के लोगों के साथ बैठकर बात करने और सीखने का अच्छा मौका है। उनके साथ बातचीत करने के लिए यहां बहुत सारे वरिष्ठ गेंदबाज हैं।’