Irfan Pathan Tweet: आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम को एक बड़ा झटका देने वाले है, रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक गुजरात टाइटंस को छोड़कर अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने वाले है। यानी आईपीएल 2024 में हार्दिक मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी ने अपना पहला आईपीएल खिताब भी जीता था। जबकि दूसरी बार टीम फाइनल तक पहुंची थी। आईपीएल 2022 में दो नई टीमें बनी थी जिनसे एक गुजरात टाइटंस और दूसरी लखनऊ सुपर जायंट्स थी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: रोहित शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी! मुंबई इंडियंस को लेकर सामने आया नया अपडेट
इरफान पठान का आया रिएक्शन
हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में जाने की खबरों के बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का ट्वीट सामने आया है। एक्स पर ट्वीट करते हुए इरफान पठान ने लिखा कि “इस्तेमाल करो और फेंको शुरू से ही असली विशेषता रही है…”
Use and throw has been the real characteristic since the start…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 25, 2023
हालांकि अपने इस ट्वीट में इरफान ने कहीं भी हार्दिक का जिक्र नहीं किया है लेकिन अब यूजर्स इरफान के इस ट्वीट को हार्दिक पांड्या से जोड़कर देख रहे है। कई यूजर्स का मानना है कि इरफान पठान ने अपने इस ट्वीट से हार्दिक पांड्या पर तंज कसा है।
Use and throw has been the real characteristic since the start…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 25, 2023
True, hardik pandya firstly uses Gujarat and now going back to Mumbai
— Kirkett (@bhaskar_sanu08) November 25, 2023
इरफान के ट्वीट पर यूजर्स कर रहे हार्दिक को ट्रोल
बता दें, इरफान पठान का ये ट्वीट सामने आने के बाद अब काफी सारे यूजर्स उनके इस ट्वीट पर कमेंट करके हार्दिक पांड्या को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, बिल्कुल सही..हार्दिक ने पहले गुजरात टीम का इस्तेमाल किया और अब वो मुंबई में वापिस जा रहे हैं।
सभी 10 फ्रेंचाइजीज के पास रिलीज और रिटेंशन का विंडो 26 नवंबर तक का ही है। इसलिए हर दिन हर घंटे नई-नई अटकलें लगने लगी हैं। हार्दिक पांड्या की मुंबई में वापसी को लेकर अभी ऑफिशियल अपडेट का इंतजार है। हार्दिक ने साल 2021 में मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ दिया था।