---विज्ञापन---

Irani Trophy: 6 मैचों में ठोक डाले 4 शतक 2 अर्धशतक, सरफराज खान ने टीम इंडिया के लिए पेश की दावेदारी

Irani Trophy: सरफराज खान नाम का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। घरेलू क्रिकेट में सरफराज का बल्ला आग उगल रहा है। ईरानी कप में सरफराज खान ने शनिवार को एक और तूफानी शतक जड़ा। वो 125 रन बनाकर नाबाद हैं। अपनी पारी में उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के जड़े हैं। उनकी […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 3, 2022 11:56
Share :

Irani Trophy: सरफराज खान नाम का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। घरेलू क्रिकेट में सरफराज का बल्ला आग उगल रहा है। ईरानी कप में सरफराज खान ने शनिवार को एक और तूफानी शतक जड़ा। वो 125 रन बनाकर नाबाद हैं। अपनी पारी में उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के जड़े हैं। उनकी बेहतरीन पारी के दम पर रेस्ट ऑफ इंडिया ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है।

अभी पढ़ें Ind vs SA: कोविड-19 से उबरकर मोहम्मद शमी ने नेट पर दिखाया दम, क्या टीम इंडिया में मिलेगी जगह? जानें

---विज्ञापन---

घरेलू क्रिकेट में मचाया तहलका

फर्स्ट क्लास करियर का यह उनका 10वां शतक है। सरफराज ने पिछले 6 मैचों में 4 शतक और 2 अर्धशतक ठोके हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों की झड़ी लगा दी है। सरफराज खान ने इससे पहले हाल ही में दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में भी नाबाद 127 रनों की पारी खेली थी। सरफराज खान को कभी भी टीम इंडिया का कॉल आ सकता है। उन्हें अभी तक टीम इंडिया में एक भी मौका नहीं मिला है। इस शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में पहला मौका दिया जा सकता है।

सर डॉन ब्रैडमैन से होती है तुलना

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के 6 मैचों में 122.75 के औसत सबसे ज्यादा 982 रन बनाए। सरफराज ने इस दौरान 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज ने अब तक 80 के ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने के बाद उनसे बेहतर औसत सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन का ही है। वहीं, वे रणजी ट्रॉफी के इतिहास के मात्र तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने थे जिसने दो सीजन में 900 रनों का आंकड़ा पार किया।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट सरफराज खान बेहतर फिलहाल कोई बल्लेबाज नहीं है। सिर्फ दिग्गज डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं। 24 साल के सरफराज खान ने अब तक 28 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। 28 फर्स्ट क्लास की 42 इनिंग में उन्होंने 79.71 की औसत से 2790 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास करियर में उनका बेस्ट स्कोर 301 रन है।

अभी पढ़ें Women’s Asia cup 2022: सिर्फ 9 ओवर में ही जीता पाकिस्तान, मलेशिया के 5 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता

सौराष्ट्र ने टेके घूटने

ईरानी कप 2022 में रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। मुकेश कुमार, कुलदीप सेन और उमरान मलिक की गेंदबाजी के आगे सौराष्ट्र की टीम बिखर गई और महज 98 रन पर ढेर हो गई। धमेंद्र सिंह जडेजा ने 28 रन और अर्पित वासावडा ने 22 रन का योगदान दिया। मुकेश कुमार ने चार विकेट लिए, वहीं कुलदीप सेन और उमरान मलिक को तीन-तीन विकेट मिले।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 01, 2022 07:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें