---विज्ञापन---

Women’s Asia cup 2022: सिर्फ 9 ओवर में ही जीता पाकिस्तान, मलेशिया के 5 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता

Women’s Asia cup 2022: बांग्लादेश में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप (Women’s Asia cup 2022) के दूसरे दिन पाकिस्तान और मलेशिया वुमन के बीच मैच हुआ। इस मैच को पाकिस्तान ने आसानी से जीतकर अपने अभियान की सफल शुरूआत की। पाकिस्तान ने मलेशिया को 9 विकेट से मात दी। मैच में पहले बैटिंग करते […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 3, 2022 11:53
Share :
Pakistan vs malaysia, wome's T20 World cup 202
Pakistan vs malaysia, wome's T20 World cup 202

Women’s Asia cup 2022: बांग्लादेश में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप (Women’s Asia cup 2022) के दूसरे दिन पाकिस्तान और मलेशिया वुमन के बीच मैच हुआ। इस मैच को पाकिस्तान ने आसानी से जीतकर अपने अभियान की सफल शुरूआत की। पाकिस्तान ने मलेशिया को 9 विकेट से मात दी। मैच में पहले बैटिंग करते हुए मलेशिया की टीम केवल 57 रन बना पाई, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 9 ओवर में ही इस आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया।

अभी पढ़ें इस खूबसूरत मिस्ट्री गर्ल के साथ क्रिकेटर Prithvi Shaw की फोटो वायरल, जानिए दोनों का क्या है रिश्ता

---विज्ञापन---

मलेशिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए शुरुआत में ही विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद भी पारी को कोई भी संभाल नहीं पाया। मलेशिया की तरफ से जूलिया (11) को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका। 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। आमैमा सोहैल ने सबसे अधिक 19 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि तबू हसन ने 3 विकेट चटकाए। डायना बेग और सादिया इकबाल ने एक-एक विकेट झटके।

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने तेज शुरुआत की। ओपनर मुनीबा अली और सिद्रा अमीन ने 6 ओवरों में ही ताबड़तोड़ 45 रन ठोक दिए। हालांकि, इज्जती इस्माइल की गेंद पर सिद्रा 31 रन बनाकर आउट हो गईं। जिसके बाद बिसमाह महरूफ उतरी और उन्होंने मुनीबा अली के साथ मिलकर मैच जीता दिया।

अभी पढ़ें मैच में गेंदबाजों को कूटा, फिर कोलंबिया की बालाओं के साथ झूमते नजर आए गेल, देखें वीडियो

बता दें कि इससे पहले भारत ने भी अपने पहले मैच में जीत हासिल की है। भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से मात दी थी। इस जीत में भारत की तूफानी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज ने 76 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 02, 2022 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें