KKR vs GT, Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार दोपहर को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। मैच ईडन गार्डन स्टेडियम में 3:30 बजे से आयोजित होगा। आईपीएल में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो गुजरात टाइटंस की टीम दूसरे नंबर पर है। वहीं कोलकाता की टीम सांतवे स्थान पर मौजूद है।
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी नितीश राणा कर रहे हैं। वहीं गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। मैच में गुजरात टाइटंस की टीम पहले मैच में रिंकू सिंह के 5 छक्कों के चलते मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी। वहीं केकेआर जीत की लय बरकरार रखने के लिए उतरेगी।
और पढ़िए – ‘वो हमारे लिए घर की तरह है’ सोनेट क्लब को कॉलेज से बाहर जाता देख दुखी हुए ऋषभ पंत, शेयर किया इमोशनल मैसेज
IPL 2023 में केकेआर का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 मैच खेले हैं और इसमें टीम को 3 में जीत मिली है। टीम ने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी। ये उनकी लगातार चार हार के बाद पहली जीत थी।
केकेआर के टॉप खिलाड़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन वेंकटेश अय्यर ने बनाए हैं। उन्होंने 8 मैचों में 285 रन जोड़े हैं। वहीं सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती ने झटके हैं। उनके खाते में 13 विकेट हैं। इसके अलावा रिंकू सिंह भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ आखिरी मैच में अंतिम ओवर में 5 छक्के जड़े थे।
IPL 2023 में गुजरात का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम ने 7 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्हें 5 में जीत हासिल हुई है। टीम इसी के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। टीम ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी। टीम लगातार दो मैच जीतकर आ रही है। ऐसे में वह जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।
गुजरात के टॉप खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए हैं। गिल ने अब तक 7 मैचों में 284 रन खाते में जोड़े हैं। गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट राशिद खान ने झटके हैं। उनके खाते में 14 विकेट हैं। इसके अलावा अभिनव मनोहर और डेविड मिलर भी बल्ले से दमखम दिखा रहे हैं।
GT vs KKR Head to Head: किसका पलड़ा भारी?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में 2 बार आमना-सामना हुआ है। दोनों के बीच पहला मुकाबला आईपीएल 2022 में हुआ था, जिसमें गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच इसी सीजन में खेला गया था। जिसमें केकेआर ने रोमांचक तरीके से जीत दर्ज की थी।
Eden Garden Pitch Report: कैसी है ईडन गार्डन की पिच?
ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। यहां का मैदान छोटा और ऑउटफील्ड तेज है। ऐसे में टी-20 क्रिकेट में इस मैदान पर खूब रन बनते हैं। इस पिच पर 180 से नीचे के स्कोर का बचाव करना मुश्किल हो सकता है। पिच पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। इस पिच पर ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं।
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: नारायण जगदीसन (wk), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा
और पढ़िए – MI vs RR: टिम डेविड ने तीन गेंदों में पलटी बाजी, संदीप शर्मा ने पीछे की ओर दौड़ते हुए पकड़ा कैच, जानें मैच में…
IPL 2023, GT vs KKR Live Streaming: मोबाइल और टीवी पर कैसे देखें लाइव?
गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच होने वाले मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं मोबाइल पर इसे जियो सिनेमा एप पर देखा जा सकता है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By