नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 31 मार्च से होगी। इससे पहले आरसीबी के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि वह 2020 में नीलामी के दिन विराट कोहली के नेतृत्व वाली फ्रेंचाइजी में बिना बिके रहने की उम्मीद कर रहे थे।
मैंने कभी नहीं सोचा था कि आरसीबी मुझे खरीदेगी
आरसीबी पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में अहमद ने स्वीकार किया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बेंगलुरु की टीम नीलामी में उनके लिए बोली लगाएगी। इसलिए नीलामी के पहले दौर में बिना बिके रहने के बाद उन्होंने टीवी बंद कर दिया। अहमद ने कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि आरसीबी मुझे चुनेगी, यह आश्चर्य की बात थी।
और पढ़िए – WPL 2023: ईसी वोंग बनी पहली हैट्रिक लेने वाली गेंदबाज, एक के बाद इस तरह किए तीन शिकार, देखें Video
ईमानदारी से कहूं तो उस समय मेरे कंधे में चोट थी। हर क्रिकेटर आईपीएल में खेलना चाहता है और तब मेरा घरेलू सीजन अच्छा चल रहा था। एसोसिएशन के लोगों ने कहा था कि मुझे नीलामी में मौका मिला, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि आरसीबी मुझे खरीदेगी। वास्तव में मैं सोच रहा था कि अगर मैं बिना बिके रह जाऊं तो बेहतर होगा क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि आईपीएल में फिर से कोई समस्या आए। अगर मैं फिट नहीं रहा तो सीजन बेकार चला जाएगा।
मैंने टीवी बंद कर दिया
शाहबाज ने आगे कहा- मेरे साथी ईशान पोरेल को पहले पंजाब ने चुना था। इसके बाद मेरी बारी थी। पहली बार मैं बिना बिके रह गया था और मैं बहुत खुश था। मैंने टीवी बंद कर दिया और मुझे राहत महसूस हुई, लेकिन जैसे ही नीलामी खत्म होने वाली थी, मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि मुझे आरसीबी ने चुना है। हर कोई अभी भी ड्रेसिंग रूम में नीलामी देख रहा था। जबकि मैंने सोचा कि अरे नहीं, यह कैसे हुआ।
और पढ़िए – PAK vs AFG: चौके खाकर गेंदबाज को ‘गुस्सा आया’, डेब्यू करने वाले को जमीन में लोटाया, देखें वीडियो
फील्डिंग थी सबसे बड़ा डर
मेरा सबसे बड़ा डर यह था कि मुझे आरसीबी द्वारा चुना गया था और उस समय विराट भाई टीम इंडिया के भी कप्तान थे। मैंने सोचा क्या होगा। मुझे फील्डिंग में परेशानी हो रही थी और विराट भाई इसके बारे में बहुत संजीदा हैं, लेकिन कोविड मेरे लिए गेम-चेंजर था। लॉकडाउन में मुझे कंधे की सर्जरी कराने का समय मिला। जब मैं पहले कैंप के लिए टीम में शामिल हुआ, तो मैं फिट था। शाहबाज ने 2020 में 2 मैच खेले और 2 विकेट लिए। जबकि 2021 में उन्होंने 11 मैचों में 59 रन बनाए और 7 विकेट लिए। वहीं पिछले साल उन्होंने 16 मैचों में 219 रन बनाए और 4 विकेट चटकाए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By