---विज्ञापन---

IPL 2023: फायर है मैं…पहले ओवर के शहंशाह ट्रेंट बोल्ट ने दौड़ाया करंट, दो विकेट चटकाए

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 200 रन का टारगेट दिया है। जवाब में दिल्ली की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। पहले ओवर में ही ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट निकाल दिए। ट्रेंट बोल्ड ने पहले ही ओवर में ओपनर पृथ्वी शॉ और मनीष पांडेय […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 12, 2023 15:36
Share :
Trent Boult rr
Trent Boult rr

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 200 रन का टारगेट दिया है। जवाब में दिल्ली की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। पहले ओवर में ही ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट निकाल दिए। ट्रेंट बोल्ड ने पहले ही ओवर में ओपनर पृथ्वी शॉ और मनीष पांडेय को पवेलियन लौटाया। टीम का खाता भी नहीं खुला था।

ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में किए दो शिकार

ट्रेंट बोल्ट पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ को कॉट विहाइंड कराया। इसके बाद अगली ही गेंद पर कॉट विहाइंड को LBW कर दिया। 2020 से अब तक बोल्ट 4 बार पहले ओवर में ही दो विकेट ले चुके हैं। अन्य सभी गेंदबाज (दुष्मंता चमीरा, मुकेश चौधरी, डेनियल सैम्स) पहले ओवर में तीन बार दो विकेट ले चुके हैं। बोल्ट पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालें गेंदबाज है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – उमर गुल ने तेज गेंदबाजों के लिए रखी ये डिमांड, वनडे वर्ल्ड कप के लिए बताया महत्वपूर्ण

बटलर-जायसवाल ने दिल्ली के गेंदबाजों को फोड़ा

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मौजूदा सीजन में दूसरा लगातार अर्धशतक जमाया। ओवरऑल यह जायसवाल का 5वां अर्धशतक है। जोस बटलर ने लीग में 17वीं फिफ्टी पूरी की। दोनों के बीच 98 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। बाद में बटलर ने हेटमायर के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने दो विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव और रोवमन पॉवेल को एक-एक विकेट मिला।

और पढ़िए – IPL 2023: ऐसा आखिरी ओवर नहीं देखा होगा…सांसें रोक देने वाले मैच में क्या-क्या न हुआ

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, राइली रूसो, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ललित यादव, एनरिक नॉर्त्या, मुकेश कुमार और खलील अहमद।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जोरेल, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 08, 2023 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें