---विज्ञापन---

उमर गुल ने तेज गेंदबाजों के लिए रखी ये डिमांड, वनडे वर्ल्ड कप के लिए बताया महत्वपूर्ण

नई दिल्ली: दुनियाभर की टीमें भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट चुकी हैं। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम के अस्थायी गेंदबाजी कोच उमर गुल का मानना ​​है कि भारत में अक्टूबर-नवंबर में […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 12, 2023 16:10
Share :
Umar Gul
Umar Gul

नई दिल्ली: दुनियाभर की टीमें भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट चुकी हैं। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम के अस्थायी गेंदबाजी कोच उमर गुल का मानना ​​है कि भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले तेज गेंदबाजों के लिए ‘रोटेशन पॉलिसी’ महत्वपूर्ण है।

विश्व कप के लिए फिट रखने की जरूरत 

पाकिस्तान के लिए 130 वनडे खेलने वाले गुल ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि आगामी मेगा इवेंट के लिए तेज गेंदबाजों को तरोताजा रखना जरूरी है। उन्होंने कहा- “हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो 140+ KPH पर गेंदबाजी कर सकते हैं। हमें उनकी देखभाल करने और उन्हें भारत में होने वाले विश्व कप में फिट रखने के लिए एक रोटेशन नीति अपनाने की आवश्यकता है।”

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: ‘रिंकू भैया जिंदाबाद’, श्रेयस अय्यर का वीडियो कॉल, बोले-रोंगटे खड़े हो गए भाई

पीसीबी और चयन समिति विचार कर रही है

उन्होंने कहा-“मुझे यकीन है कि पीसीबी और चयन समिति इस पर विचार कर रही है क्योंकि यह इस समय बहुत महत्वपूर्ण है।” पिछले साल शाहीन शाह अफरीदी को घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ नीदरलैंड वनडे सीरीज, एशिया कप और घरेलू टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा था।

और पढ़िए – IPL 2023: ‘तुम चैंपियन हो’ एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले यश दयाल को केकेआर और इरफान पठान ने दिया खास संदेश 

अभिभूत हूं कि पीसीबी ने एक बार फिर मुझ पर भरोसा किया

वह टी20 विश्व कप 2022 में खेले, लेकिन अगले तीन महीनों तक क्रिकेट से बाहर रहने के लिए एक बार फिर फाइनल में चोटिल हो गए। वह हाल ही में समाप्त हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) सीजन 8 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे, जहां उन्होंने एक कप्तान के रूप में लाहौर कलंदर्स को लगातार दूसरे टूर्नामेंट खिताब के लिए नेतृत्व किया। इस बीच गुल ने एक बार फिर बॉलिंग कोच की भूमिका मिलने की भी बात कही। उन्होंने कहा- “मैं अभिभूत हूं कि पीसीबी ने एक बार फिर मुझ पर भरोसा किया और मुझे राष्ट्रीय टीम के साथ काम करने का मौका दिया।”

---विज्ञापन---
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 10, 2023 10:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें