IPL 2023: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे। पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में विकेट खो बैठे थे। इसे लेकर रोहित शर्मा की आलोचना हो रही है। अब न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने रोहित शर्मा को एक बड़ी सलाह दी है।
स्कॉट स्टायरिस का मानना है कि रोहित शर्मा को जोस बटलर से सीखना चाहिए। क्योंकि आईपीएल के शुरुआत में बटलर भी इसी तरह से फ्लॉप हो रहे थे, लेकिन अब उन्होंने रन बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में रोहित शर्मा को ये देखना चाहिए कि बटलर ने किस तरह से फॉर्म में वापसी की।
स्कॉट स्टायरिश का बयान
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा स्कॉट स्टायरिश ने कहा कि ‘जोस बटलर की अगर बात करें तो धीमी शुरूआत के बाद उनके पास वो पावर गेम है कि वो वापसी कर सकें। हम ये कई मैचों से बात कर रहे हैं कि रोहित शर्मा को उसी तरह की बल्लेबाजी करनी चाहिए। पहले 20 गेंदों पर संभलकर खेलिए और उसके बाद अपना गियर चेंज कीजिए, क्योंकि रोहित शर्मा भी जोस बटलर जितने ही टैलेंटेड हैं। जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच्योरिटी दिखाई है।’
इस सीजन रोहित शर्मा का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है। इस दिग्गज ने अब तक 10 मैच में 184 रन बनाए हैं। रोहति पिछले 2 मुकाबलों में खाता तक नहीं खोल सके।