IPL 2023: आईपीएल 2023 के 13वें मैच में रिंकू सिंह ने 5 गेंद पर लगातार 5 छक्के ठोक कमाल कर दिया। उन्होंने 21 गेंद पर 48 रनों की पारी खेल अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। एक वक्त तक गुजरात टाइटन्स का पलड़ा पूरी तरह भारी था, लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 छक्के ठोक जीटी के जबड़े से जीत छीन ली। 205 रनों के टारगेट का पीछा कर रही केकेआर ने 3 विकेट से मैच अपने नाम किया।
केकेआर की जीत के हीरो रिंकू सिंह ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया। अपनी मैच जिताऊ पारी को लेकर उन्होंने कहा कि, ‘मुझे भरोसा था कि मैं यह कर सकता हूँ। नितीश राणा भाई ने मुझ पर विश्वास जताया था और कहा था कि अंत तक बल्लेबाजी करना और उसके बाद देखेंगे कि क्या होता है। मैं छक्के लगाने को देख रहा था जभी उमेश (भाई) यादव ने मुझसे कहा कि कुछ ज्यादा मत सोचना बस गेंद को खेलने के लिए देखो। इसलिए मैं ज्यादा नहीं सोच रहा था, बस गेंद आने पर अपने शॉट खेल रहा था। गेंद मेरे बल्ले पर अच्छे से आई और मुझे भरोसा हुआ जिसका नतीजा मैदान पर देखने को मिला।’
और पढ़िए – PAK vs NZ: वापसी के लिए तैयार हुए हारिस रऊफ, इस नए गेंदबाज पर जताया भरोसा
रिंकू सिंह ने यश दलाय के खिलाफ ठोके लगातार 5 छक्के
अगर मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 204 रन बनाए। 205 रनों के टारगेट का पीछा कर रही कोलकाता की टीम को आखिरी ओवर में 29 रन बनाने थे। 20वें ओवर की पहली गेंद पर साथी खिलाड़ी उमेश यादव ने सिंगल लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी। इसके बाद अगली 5 गेंदों पर इस खिलाड़ी ने 5 छक्के जमाकर अपनी टीम को जिता दिया। उन्होंने तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ ये सभी छक्के लगाए।
और पढ़िए – RR vs DC: आईपीएल में David Warner ने हासिल किया बड़ा मुकाम, विराट कोहली के क्लब में शामिल
इस खास क्लब में शामिल हो गए हैं रिंकू सिंह
अगर इतिहास के पन्नों पर नजर डालें तो IPL में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई टीम आखिरी 5 बॉल पर 5 छक्के जमाकर जीती है। वहीं रिंकू सिंह भी आईपीएल के एक ओवर में 5 छक्के जड़कर एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। इस क्लब में क्रिस गेल, मार्कस स्टोइनिस, राहुल तेवतिया, रवींद्र जडेजा पहले से ही शामिल हैं, जो आईपीएल के 1 ओवर में 5 छक्के लगा चुके हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By