IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से मात दे दी। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में जीत दर्ज करते ही आरआर के खाते में 2 अंक जुड़ गए। राजस्थान ने ये मैच 13.1 गेंद पर ही खत्म कर दिया जिससे उसकी नेट रनरेट में तो फायदा हुआ ही साथ ही प्वाइंट्स टेबल में भी पोजीशन बदल गई।
टॉप -4 में राजस्थान रॉयल्स की वापसी
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच से पहले राजस्थान अंक तालिका में पांचवे स्थान पर थी और उसके नेट रनरेट भी गिर रही थी। लेकिन इस मैच में जीत के बाद टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को टॉप-4 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और मुंबई इंडियंस को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है।
केकेआर के लिए राह मुश्किल
इस हार के बाद केकेआर टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है। नीतिश राणा की टीम इस हार के बाद अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच सकता है और इस सीजन इतने प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना काफी कठिन है। केकेआर से पहले दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की उम्मीदों को भी इस तरह का बड़ा झटका लगा है।
ये हैं टॉप-4 टीमें
प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल गुजरात टाइटंस टॉप पर है। उसके 16 अंक है। वहीं दूसरे नंबर पर 15 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स मौजूद है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स 12 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं चौथे नंबर पर 12 अंको के साथ ही मुंबई इंडियंस मौजूद है।