IPL 2023, PBKS vs KKR, Live Updates: भारत में इस वक्त आईपीएल की धूम है। इस सीजन का दूसरा दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में खेला गया, जिसमें बारिश की खलल के बाद DLS मैथड के जरिए पंजाब किंग्स 7 रनों से जीत गई है। मोहाली में हुई बारिश ने केकेआर के जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया।
दरअसल, 192 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन बना लिए थे, यहां से केकेआर को 4 ओवर में 46 रनों की दराकर थी, लेकिन अचानक बारिश आ गई और खेल रोका गया, जब बारिश बंद नहीं हुई तो डकवर्थ-लुईस नियम के तहत पंजाब किंग्स को 7 रनों से विजयी घोषित कर दिया गया।
क्या है डकवर्थ-लुईस नियम?
सीमित ओवर क्रिकेट मैच में जब भी बारिश खलल डालती है तो डकवर्थ-लुईस नियम काम में लाया जाता है। इस नियम के अनुसार बारिश के बाद बचे हुए वक्त में टारगेट का पीछा कर रही टीम को नया टारगेट दिया जाता है। इसमें बचे हुए विकेट और बचे हुए ओवर दोनों को ध्यान में रखा जाता है।
इस नियम के तहत विकेट्स और ओवर्स दोनो को रिसोर्स माना जाता है। खास बात ये है भी है कि इनिंग की शुरूआत में टीम के पास ये दोनो रिसोर्स 100% होते हैं। इस फॉर्मूले से यह तय किया जाता है कि बारिश के कारण बाधित हुए मैच में किस समय टीम ने अपना कितना रिसोर्स खर्च कर लिया है। इसके बाद स्कोरिंग पैटर्न को फॉर्मूले में इस्तेमाल किया जाता है।
केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। केकेआर को जीत के लिए 192 रनों की दरकार थी।
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दूसरा मैच – Updates Cricket Score
पंजाब किंग्स की पारी
पहला ओवर: बल्लेबाज- प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन, गेंदबाज-उमेश यादव, रन/विकेट- 9/0
दूसरा ओवर: बल्लेबाज- शिखर धवन, (प्रभसिमरन out), गेंदबाज-टिम साउदी, -रन/विकेट- 23/1
तीसरा ओवर: बल्लेबाज- भानुका राजपक्षे और शिखर धवन, गेंदबाज उमेश यादव, -रन/विकेट- 24/1
चौथा ओवर: बल्लेबाज- प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन, गेंदबाज टिम साउदी,-रन/विकेट- 36/1
पांचवां ओवर: बल्लेबाज- प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन, गेंदबाज-सुनील नारायन, रन/विकेट- 50/1
छठवां ओवर: बल्लेबाज- प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन, गेंदबाज- वरुण चक्रवर्ती,-रन/विकेट- 56/1
पावरप्ले स्कोर कार्ड: रन/विकेट- 56/1
7वां ओवर: बल्लेबाज- भानुका राजपक्षे और शिखर धवन, गेंदबाज-शार्दुल ठाकुर, रन/विकेट- 69/1
8वां ओवर: बल्लेबाज- शिखर धवन और भानुका राजपक्षे , गेंदबाज-सुनील नारायन, -रन/विकेट- 84/1
9वां ओवर: बल्लेबाज- भानुका राजपक्षे और शिखर धवन, गेंदबाज-शार्दुल ठाकुर, -रन/विकेट- 91/1
10वां ओवर: बल्लेबाज- भानुका राजपक्षे और शिखर धवन, गेंदबाज-वरुण चक्रवर्ती,-रन/विकेट- 100/1
दस ओवर के बाद पंजाब का स्कोर कार्ड: 100/1
11वां ओवर: बल्लेबाज- भानुका राजपक्षे (OUT), और शिखर धवन, गेंदबाज-उमेश यादव, रन/विकेट- 109/2
12वां ओवर: बल्लेबाज- शिखर धवन और जीतेश शर्मा, गेंदबाज- सुनील नारायन, -रन/विकेट-121/2
13वां ओवर: बल्लेबाज- जीतेश शर्मा और शिखर धवन, गेंदबाज-उमेश यादव, -रन/विकेट- 129/2
14वां ओवर: बल्लेबाज- जीतेश (OUT) सिकंदर और शिखर धवन, गेंदबाज-टिम साउदी,-रन/विकेट- 142/3
15वां ओवर: बल्लेबाज- शिखर (OUT), सिकंदर रजा और सैम कुर्रन, गेंदबाज-वरुण चक्रवर्ती,-रन/विकेट- 143/4
15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर कार्ड: 143/4
16वां ओवर: बल्लेबाज- सिकंदर रजा और सैम कुर्रन, गेंदबाज-शार्दुल ठाकुर,-रन/विकेट- 153/4
17वां ओवर: बल्लेबाज- सिकंदर रजा और सैम कुर्रन, गेंदबाज-वरुण चक्रवर्ती,-रन/विकेट- 164/4
18वां ओवर: बल्लेबाज- सिकंदर (Out) शाहरुख़ खान और सैम कुर्रन, गेंदबाज-सुनील नारायन,-रन/विकेट-168/5
19वां ओवर: बल्लेबाज- शाहरुख़ खान और सैम कुर्रन, गेंदबाज-शार्दुल ठाकुर,-रन/विकेट- 176/5
20वां ओवर: बल्लेबाज- शाहरुख़ खान और सैम कुर्रन, गेंदबाज-टिम साउदी, -रन/विकेट- 191/5
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी; Updates Cricket Score
पहला ओवर: बल्लेबाज- मनदीप और रहमानुल्लाह गुरबाज, गेंदबाज- सैम कुर्रन, रन/विकेट-13/0
दूसरा ओवर: बल्लेबाज- मनदीप (Out) अंकुल (Out) और गुरबाज, गेंदबाज-अर्शदीप, रन/विकेट- 17/2
तीसरा ओवर: बल्लेबाज- वेंकटेश अय्यर (Impact player) और गुरबाज, गेंदबाज- सैम कुर्रन, रन/विकेट- 24/2
चौथा ओवर: बल्लेबाज- वेंकटेश अय्यर (Impact player) और गुरबाज, गेंदबाज-अर्शदीप,-रन/विकेट- 29/2
पांचवां ओवर: बल्लेबाज- नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर (Impact player), गुरबाज (OUT), गेंदबाज- नाथन एलिस, रन/विकेट- 35/3
छठवां ओवर: बल्लेबाज- वेंकटेश अय्यर (Impact player) और नितीश राणा, गेंदबाज-सिकंदर रजा,-रन/विकेट- 46/3
पावरप्ले स्कोर कार्ड: रन/विकेट- 46/3
7वां ओवर: बल्लेबाज- वेंकटेश (Impact player) और नितीश राणा, गेंदबाज-नाथन एलिस,-रन/विकेट-50/3
8वां ओवर: बल्लेबाज- वेंकटेश (Impact player) और नितीश राणा, गेंदबाज-सिकंदर रजा,-रन/विकेट-60/3
9वां ओवर: बल्लेबाज- वेंकटेश (Impact player) और नितीश राणा, गेंदबाज-रिषि धवन (Impact player),-रन/विकेट-75/3
10वां ओवर: बल्लेबाज- नितीश राणा (Out), वेंकटेश (Impact player) और रिंकू सिंह, गेंदबाज-सिकंदर रजा,-रन/विकेट-80/4
दस ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर कार्ड: 80/4
11वां ओवर: बल्लेबाज-आंद्रे रसेल और वेंकटेश (Impact player) और रिंकू सिंह (Out), गेंदबाज-राहुल चाहर, रन/विकेट- 83/5
12वां ओवर: बल्लेबाज-आंद्रे रसेल और वेंकटेश (Impact player), गेंदबाज-हरप्रीत बरार, रन/विकेट- 91/5
13वां ओवर: बल्लेबाज-आंद्रे रसेल और वेंकटेश (Impact player), गेंदबाज-राहुल चाहर, रन/विकेट- 100/5
14वां ओवर: बल्लेबाज-आंद्रे रसेल और वेंकटेश (Impact player), गेंदबाज-नाथन एलिस,रन/विकेट- 118/5
15वां ओवर: बल्लेबाज-आंद्रे रसेल (Out) और वेंकटेश (Impact player), गेंदबाज-सैम कुर्रन, रन/विकेट- 136/6
15 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर कार्ड: 136/6
16वां ओवर: बल्लेबाज-वेंकटेश (Out), सुनील नारायन और शार्दुल ठाकुर, गेंदबाज-अर्शदीप,-रन/विकेट- 146/7
*बारिश के चलते खेल रोका गया।
बारिश की खलल के बाद DLS मैथड के जरिए पंजाब किंग्स 7 रनों से जीत गई।
🚨 Toss Update🚨@KKRiders win the toss and elect to field first against @PunjabKingsIPL.
Follow the match – https://t.co/UeBnlhdZdr #TATAIPL | #PBKSvKKR | #IPL2023 pic.twitter.com/DQ93WNdCFz
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
पिच रिपोर्ट: ‘यहां दोपहर के मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 159 है, जो शाम के मैचों की तुलना में नौ रन कम है। इसके अलावा, 80 प्रतिशत मैच पीछा करने वाली टीमों द्वारा जीते गए हैं। इसकी बहुत कुछ सतह में नमी होना है। हालांकि, यह पिच हल्के भूरे रंग की है यानी अधिक नमी नहीं है। घास का एक अच्छा कवर है, जो बल्लेबाजी के अनुकूल कहा जा सकता है। गेंदबाजों को भी घास से मदद मिल सकती है।
दोनों टीमों की प्लेइंग11
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (डब्ल्यू), मनदीप सिंह, नीतीश राणा (सी), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह (w), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम क्यूरन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह