IPL 2023: आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिली रूसो ने 37 गेंद पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दम पर ही दिल्ली ने 15 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। रूसो की इस पारी से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने रूसो की तारीफ में बड़ी बात कही है।
आरोन फिंच ने रूसो की तारीफ में कही ये बात
एरोन फिंच ने रिली रूसो की तारीफ में कहा कि ‘वह काफी बड़े बल्लेबाज हैं। वो पहली ही गेंद से हिट कर सकते हैं। जब एक बार वो हिट करने लगते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि वो ग्राउंड में हर तरफ शॉट लगाते हैं। मुझे नहीं लगता है कि पंजाब किंग्स ने रिली रोसो के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की। वो एक क्लास प्लेयर हैं और मुझे खुशी है कि आईपीएल में उन्होंने इस तरह की पारी खेली।’
रूसो ने 2014 में खेला था पहला आईपीएल मैच
रिली रूसो ने आईपीएल में पहली बार अर्धशतक लगाया है। वह इस लीग में अपना पहला आईपीएल मैच 2014 में खेल चुके हैं। उस वक्त वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। 2014 और 2015 में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। इसके बाद इस सीजन उन्होंने वापसी की और दिल्ली के लिए शानदार पारी खेली।
Powering us to our highest total in #IPL2023 👊 pic.twitter.com/ZhuDazWHn6
---विज्ञापन---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 17, 2023
मैच का हाल
आईपीएल 2023 का 63वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में खेला गया। जिसमें दिल्ली ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे। रिली रोसो ने 37 गेंद पर 82 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।
लिविंगस्टोन ने खेली 94 रनो की पारी, लेकिन जीत नहीं दिला पाए
214 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 198 रन तक ही पहुंच पाई। टीम के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 48 गेंद पर 94 रन बनाए, लेकिन वह जीत नहीं दिला पाए। इस हार के बाद पंजाब किंग्स की टीम अब लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।