IPL 2023: आईपीएल 2023 में 64 मैच खेले जा चुके हैं। 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली ने 15 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच के बाद सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में फेरबदल हुआ है। डेविड वॉर्नर ने एक स्थान की छलांग लगाई है। अब वह चौथे से तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
64 मुकाबलों के बाद ज्यादा चौके लगाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टॉप पर हैं, उन्होंने 74 चौके लगाए हैं। खास बात ये है कि जायसवाल ने 26 छक्के भी जड़े हैं। वह ऑरेंज कैप की रेस में भी दूसरे नंबर पर है। जायसवाल ने 13 मैचों में 575 रन बनाए हैं। नीचे देखिए अब तक सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट
64 मैचों के बाद सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
74- यशस्वी जायसवाल (RR)
62- शुभमन गिल (GT)
62- डेविड वार्नर (DC)
58- डेवोन कॉनवे (CSK)
52- सूर्यकुमार यादव (MI)
50- ईशान किशन (MI)
48- फाफ डु प्लेसिस (CSK)
47- शिखर धवन (PBKS)
42- जोश बटलर (RR)
40- विराट कोहली (RCB)
लिस्ट में ये खिलाड़ी भी हैं शामिल
इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाने की लिस्ट में शुभमन गिल दूसरे, डेवॉन चौथे नंबर पर हैं। वहीं पांचवे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और छठवें नंबर पर ईशान किशन आ गए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, जैसे स्टार खिलाड़ियों का नाम नहीं हैं।