IPL 2023: 28 मई को खेला जाने वाले आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश के चलते अब रिजर्व यानी 29 मई को खेला जाएगा। इस सीजन रॉयल चैलेंज बैंलगोर की टीम भले ही क्वालिफाई नहीं कर पाई हो, लेकिन इस टीम ने शानदार खेल दिखाया है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 2 पर काबिज हैं।
इस सीजन सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
- 8 फिफ्टी- फाफ डु प्लेसिस
- 6 फिफ्टी- विराट कोहली
- 6 फिफ्टी- डेवोन कॉन्वे
- 6 फिफ्टी- डेविड वॉर्नर
- 5 फिफ्टी- यशस्वी जायसवाल
फाफ ने 730 रन बनाए
इस सीजन फाफ डु प्लेसिस ने कमाल की बैटिंग की है। उन्होंने शतक तो नहीं बनाया, लेकिन बल्ले से 8 अर्धशतक निकले। उन्होंने 14 मैचों में कुल 730 रन बनाए हैं। उनका हाई स्कोर 84 रहा।
विराट ने 639 रन बनाए
सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 6 फिफ्टी जमाई हैं। कोहली ने इस सीजन 14 मैचों में 639 रन बनाए हैं। वह 6 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। कोहली ने इस सीज 2 सेंचुरी भी लगाई हैं। उनका हाई स्कोर 101 रहा।