IPL 2023, LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को दोपहर में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा। इस मैच की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे होगी और टॉस 3 बजे आयोजित किया जाएगा।
इस मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल के हाथों में हैं। मैच में एक तरफ जहां गुजरात की टीम राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी वहीं दूसरी ओर लखनऊ की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।
दोनों ही टीमों का शानदार प्रदर्शन
अगर दोनों टीमों के अभी तक के प्रदर्शन की बात करें तो लय में नजर आई हैं। अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को चार में जीत जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। अगर गुजरात टाइटन्स की बात करें तो इस टीम ने लीग में अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को तीन में जीत और दो मैचों में हार मिली है।
टीमें इस प्रकार हैं:-
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, कोना भरत, रिद्धिमान साहा, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, आर साई किशोर, विजय शंकर, साई सुदर्शन, राशिद खान, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, दर्शन नालकांडे, डेविड मिलर , यश दयाल, जयंत यादव, नूर अहमद और अल्जारी जोसेफ।
GT vs LSG Live Telecast: टीवी पर कैसे देखें लाइव?
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता।
GT vs LSG Live Streaming: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देखी जा सकती है।