IPL 2023, LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार को दोपहर में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम साल 2017 में बनकर तैयार हुआ था। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 50,000 की है।
इस मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल के हाथों में हैं। मैच में एक तरफ जहां गुजरात की टीम राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी वहीं दूसरी ओर लखनऊ की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।
Luckhnow Pitch report: कैसी है लखनऊ की पिच?
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले सीजन के इस 21वें मुकाबले का आयोजन लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। यहां की पिच की बात करें यहां पर गेंदबाजों को बढ़त मौजूद है। हालांकि ये इस पर निर्भर करेगा की कौन-सी मिट्टी की पिच पर मैच किया जाएगा।
इस मैदान पर दोनों मैचों में दो तरह की पिच देखने को मिली है एक काली मिट्टी की और एक लाल मिट्टी की। इसमें से पहली पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुई थी और खूब रन बने थे, इस पिच पर तेज गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है। वहीं दूसरी पिच स्पिनर्स के लिए फायदेमंद थी और रन बनाना मुश्किल था। ऐसे में देखना होगा कि आज कौन-सी पिच देखने को मिलती है।
इकाना स्टेडियम के रिकॉर्ड्स
आईपीएल में इस मैदान पर अब तक केवल 3 मुकाबले ही खेले गए हैं। तीनों ही मैच इसी सीजन में खेले गए हैं जिनमें लखनऊ ने दो में जीत दर्ज की है। यहां एक मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है और दो मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है।यहां सबसे बड़ी पारी काइल मेयर्स ने खेली है जो कि 73 रनों की थी।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, कोना भरत, रिद्धिमान साहा, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, आर साई किशोर, विजय शंकर, साई सुदर्शन, राशिद खान, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, दर्शन नालकांडे, डेविड मिलर , यश दयाल, जयंत यादव, नूर अहमद और अल्जारी जोसेफ।