IPL 2023, KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में किया जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुए सारे मैच काफी रोमांचक रहे हैं। ऐसे में दोनों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड जान लेना बेहद जरूरी है।
KKR vs SRH Head to Head: हैदराबाद और कोलकाता में कौन किसपर भारी?
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच काफी पुरानी जंग है। वहीं इस बार दोनों टीमों काफी खतरनाक दिख रही है। आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 बार एक दूसरे का आमना-सामना किया है। दोनों टीमों में केकेआर का दबदबा दिख रहा है।
हेड टू हेड में केकेआर ने 23 में से 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है वहीं हैदराबाद ने सिर्फ 8 बार जीत का स्वाद चखा है। इसको देखते हुए कोलकाता इस आंकड़े में और भी बढ़ोतरी करना चाहेगी वहीं हैदराबाद की टीम इसमें सुधार करना चाहेगी।
दोनों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में कोलकाता ने 4 जीते हैं वहीं हैदराबाद के हाथ सिर्फ एक जीत आई है। इन दोनों के बीच हुए मैचों में हैदराबाद का उच्चतम स्कोर 209 रहा है वहीं कोलकाता का 187 रहा है। हैदराबाद का सबसे कम टोटल 115 है वहीं कोलकाता का 101 है।
और पढ़िए – IPL 2023: बार-बार चोटिल होने से कैसे बचें जसप्रीत बुमराह? इयान बिशप ने बताया उपाय
केकेआर का प्रदर्शन बेहतर
अगर दोनों टीमों के आईपीएल 2023 में प्रदर्शन की बात करें तो केकेआर की टीम हैदराबाद से आगे है। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को एक में हार जबकि दो मैचों में जीत नसीब हुई है। अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इस टीम ने भी तीन मैच खेले हैं लेकिन टीम को दो में हार और एक में जीत मिली है।
और पढ़िए – IPL 2023, KKR vs SRH: हैदराबाद और कोलकाता में कौन किसपर भारी? यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन. जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह और जेसन रॉय।
सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मार्कंडेय, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील हुसैन और अनमोलप्रीत सिंह।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By