नई दिल्ली: पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने गुरुवार को आईपीएल में इतिहास रचा। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाज बन गए। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रबाडा इस मुकाम तक पहुंचे।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अपने 64 वें आईपीएल मैच में इस मील के पत्थर तक पहुंचे। इसी के साथ रबाडा ने श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया। जिन्होंने अपने 70 वें मैच में अपना 100 वां विकेट लिया था।
भुवनेश्वर कुमार हैं नंबर 1 भारतीय गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। वह कुल मिलाकर इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं। भुवी के बाद राशिद खान 83 मैच, अमित मिश्रा 83 मैच और आशीष नेहरा 83 मैच के साथ चौथे स्थान पर हैं। भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 84 मैचों में ये मुकाम हासिल किया था।
और पढ़िए – IPL 2023: कब खेलेंगे लियाम लिविंगस्टोन? शिखर धवन ने दिया बड़ा अपडेट
सबसे तेज 100 आईपीएल विकेट (गेंद के अनुसार)
1438 – कगिसो रबाडा
1622 – लसिथ मलिंगा
1619 – ड्वेन ब्रावो
1647 – हर्षल पटेल
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 153 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को पहली सफलता रबाडा ने ही दिलाई। रबाडा ने ऋद्धिमान साहा को 30 रन पर पवेलियन भेजा। रबाडा की गेंद पर मैट शॉर्ट ने शानदार कैच पकड़कर साहा को आउट किया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By