IPL 2023: आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को 2 विकेट से हरा दिया। लखनऊ में खेले गए मैच में LSG ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में PBKS ने आखिरी ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। मैच भले ही लखनऊ हार गई हो, लेकिन कप्तान केएल राहुल की तारीफ हो रही है।
कमाल राहुल का लाजवाब कैच
केएल राहुल का बल्ला कल चला। उन्होंने 74 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि उनकी बल्लेबाजी से ज्यादा उनके कैच के चर्चे हैं। फैंस तो इसे कैच को ऑफ द टूर्नामेंट बता रहे हैं। राहुल ने यह कमाल का कैच 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर पकड़ी। मार्क वुड की गेंद पर जितेश ने कवर्स के बीच से चौका मारना चाहा। मगर केएल राहुल ने बाएं तरफ बेहतरीन डाइव लगाते हुए उनका कैच पकड़ लिया।
और पढ़िए – IPL 2023, LSG vs PBKS: ‘हमनें कम रन बनाए’ कप्तान केएल राहुल ने बताई पंजाब के खिलाफ हार की वजह
That catch has 𝙆𝙇𝘼𝙎𝙎 written all over it!
Superb piece of athleticism from the @LucknowIPL skipper 🫡
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/OHcd6VfDps #TATAIPL | #LSGvPBKS pic.twitter.com/kDdPK1SEE0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023
सिकंदर रजा ने पंजाब को दिलाई जीत
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 160 रन बनाए। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने शुरुआत से आखिर तक लंबी पारी खेली। दूसरे एंड पर विकेट गिरते रहे, लेकिन राहुल एक एंड पर टिके रहे। उन्होंने 40 गेंद में इस सीजन की पहली फिफ्टी लगाई। पंजाब के कप्तान सैम करन ने पहली पारी में 3 और कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लेकर लखनऊ को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
और पढ़िए – PAK vs NZ: हारिस रऊफ की रफ्तार ने उगली आग, लगातार दो बार 4 विकेट चटकाकर बनाया ये रिकॉर्ड
स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही। पावरप्ले में 3 विकेट गंवाए। लेकिन अंत में 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे सिकंदर रजा ने पंजाब की पारी संभाली। उन्होंने आखिरी तक बैटिंग कर अपनी फिफ्टी पूरी की और टीम को जीत दिलाई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By