IPL 2023: आईपीएल के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले का नतीजा आकिरी बॉल पर निकला। आखिरी गेंद पर 5 रनों की दरकार थी, लेकिन गेंदबाज संदीप शर्मा ने यॉर्कर डालकर एमएस धोनी को मात दी और उस बॉल पर सिर्फ 1 रन ही बन सका। इस तरह सीएसके रोमांक मुकाबले को 3 रनों से गंवा दिया।
घुटने की चोट से जूझ रहे हैं धोनी
इस मुकाबले के बाद सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी की चोट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि धोनी अभी भी अपने घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। आपको बता दें कि धोनी इस सीजन के पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ चोटिल हुए थे। लेकिन कोच ने उस वक्त ये कहा था कि वो उनकी चोट नहीं थी बल्कि क्रैंप था।
कोच फ्लेमिंग ने किया ये खुलासा
मैच के बाद सीएसके कोच फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘धोनी को अभी भी घुटने की चोट परेशान कर रही है। जिसे आप खेल के दौरान देख सकते हैं, चोट उन्हें कुछ हद तक रोक रही है। फिटनेस के बारे में कहूं तो वो इस मामले में काफी पेशेवर रहे हैं। वो टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले आ गए थे। वो एक महान खिलाड़ी हैं, इसमें कोई संदेश नहीं है।’
MS Dhoni almost took CSK Home from an unwinnable position with an injured knee 🫡#CrickeTwitter #MSD #CSKpic.twitter.com/gQeYcwh0tJ
---विज्ञापन---— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 13, 2023
धोनी ने 17 गेंद पर 32 रन बनाए
दरअसल, चेन्नई की टीम ने इस सीजन में अब तक 4 मैच खेले हैं। जिसमें 2 जीते और 2 में हार मिली। धोनी ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 17 गेंदों में 32 रन जड़े। लेकिन वो आखिरी गेंद पर छक्का लगाने से चूक गए और उनकी टीम हार गई।