IPL 2023: आईपीएल 2023 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में खेला जाना है। यह मैच पंजाब किंग्स के लिए प्लेऑफ में जाने के लिए जीतना बेहद जरूरी है। वहीं प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी दिल्ली भी प्वाइंट टेबल में कुछ बढ़त हासिल करना चाहेगी। इस मुकाबले में से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के असिस्टेंट कोच अजीत अगरकर ने बचे हुए मैचों की रणनीति का खुलासा किया है।
अजीत अगरकर ने कहा कि ‘उनकी टीम इस सीजन के बचे हुए मुकाबलों में जीतकर एक पॉजिटिव नोट के साथ टूर्नामेंट का समापन करना चाहेगी। अजीत अगरकर के मुताबिक टीम चाहेगी कि प्वॉइंट्स टेबल में जितना ऊपर खत्म किया जाए उतना ही अच्छा रहेगा।’ दरअसल, दिल्ली की टीम अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में उसके सामने अब केवल सम्मान बचाने की लड़ाई है।
अजीत अगरकर ने दिया ये बयान
अजीत अगरकर का भी यही मानना है कि बचे हुए 2 मैचों में टीम जीतने की पूरी कोशिश करेगी। हम अपने एप्रोच में बदलाव नहीं लाएंगे और प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर फिनिश करने की कोशिश करेंगे। पिछले मैच में हमने गुच्छों में काफी ज्यादा विकेट गंवा दिए थे। हमारी शुरूआत अच्छी हुई थी लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा पाए थे। अगले दो मैचों में हम अपनी बैटिंग में इस चीज को सुधारने की कोशिश करेंगे।
पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर अजीत ने कहा कि धर्मशाला काफी बेहतरीन वेन्यू है और उम्मीद है कि हमें यहां पर अच्छी बैटिंग पिच मिलेगी ताकि बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बना सकें।’
इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन
इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, रिले रूसो, जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के होने के बाद भी दिल्ली अंक तालिका में सबसे नीचे है। इस टीम ने अभी तक आईपीएल 2023 में कुल मिलाकर 12 मैच खेले हैं और इसमें से 8 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली सिर्फ 4 मैच ही जीती है।