Joe Root Eyes Sachin Tendulkar Record: इन दिनों भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया सीरीज के पहले दो मैच जीतकर 2-0 से आगे है। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम है। वहीं इस सीरीज में इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज जो रूट की नजरें टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड पर होने वाली है। सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को रूट पहले ही टेस्ट मैच में तोड़ सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से 9 रन पीछे जो रूट
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में सचिन तेंदुलकर के नाम 53 पारियों में 2535 रन दर्ज हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट नाम 45 पारियों में 2526 रन दर्ज हैं। अब जो रूट, सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 9 रन पीछे हैं। भारत के खिलाफ 9 रन बनाते ही जो रूट भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत), 53 पारी- 2535 रन
2. जो रूट (इंग्लैंड), 45 पारी- 2526 रन
3. सुनील गावास्कर (भारत), 67 पारी- 2483 रन
4. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), 54 पारी- 2431 रन
5. विराट कोहली (भारत), 50 पारी- 1991 रन
Joe Root needs only 10 runs to become the highest run scorer in India-England Tests
---विज्ञापन---Most runs in India-England Tests
Tendulkar – 2535
Root – 2526
pic.twitter.com/BUdW7yjYEh— Cricketopia (@CricketopiaCom) January 14, 2024
ये भी पढ़ें:- डीन एल्गर के संन्यास पर छिड़ा विवाद, रिटायरमेंट के लिए किया गया मजबूर!
जो रूट को इंग्लैंड टेस्ट टीम का पिलर कहा जाता है। अभी तक जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 135 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसकी 247 पारियों में रूट के नाम 11416 रन दर्ज हैं। इस दौरान रूट के बल्ले से 30 शतक और 60 अर्धशतक निकले हैं। अब एक बार फिर से इंग्लैंड टीम को रूट से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।