---विज्ञापन---

IND vs AFG: रोहित-रिंकू ने बिगाड़ी करीम जनत की लाइन, एक ओवर में कूटे 36 रन

India vs Afghanistan 3rd T20: रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने पारी के 20वें ओवर में 36 रन बनाए। ये ओवर अफगानिस्तान की तरफ से करीम ने किया।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 21, 2024 16:09
Share :
IND vs AFG rohit sharma & rinku singh scored 36 runs
रोहित-रिंकू ने आखिरी ओवर में कूटे 36 रन Image Credit: Social Media

India vs Afghanistan 3rd T20: तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए। मैच में कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह का रौद्र रूप देखने को मिला। रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए शतक तो रिंकू सिंह ने अर्धशतक लगाया। वहीं पारी के आखिरी ओवर में रोहित और रिंकू ने मिलकर 36 रन बनाए। एक समय भारतीय टीम ने महज 24 रनों के अंदर 4 विकेट खो दिए थे। जिसके बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने पारी को संभाला।

करीम जनत की बिगाड़ी लाइन

भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान अफगानिस्तान की तरफ से पारी का आखिरी ओवर करीम जनत ने डाला। अपने इस ओवर में करीम ने 36 रन खर्च किए। रोहित और रिंकू ने करीम के इस ओवर में 5 छक्के और एक चौका जड़ा। करीम ने इस ओवर में एक नो बॉल भी डाली थी। इस नो बॉल पर भी उनको छक्का पड़ा। इसके बाद फ्री हिट पर भी करीम को छक्का पड़ा। करीम के इस ओवर में रोहित शर्मा ने 2 और रिंकू सिंह ने तीन छक्के लगाए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: विराट कोहली मैच के बीच बने टीम इंडिया के कप्तान, तीसरे टी20 में दिखा अद्भुत नजारा

ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में ठोका 5वां शतक, बन गए दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

भारत ने बनाए 212 रन

मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जब टीम इंडिया को 4 बड़े झटके 24 रन पर लगे तो रोहित का ये फैसला गलत लग रहा था लेकिन क्रीज पर मौजूद खुद कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करके फैसले को सही साबित कर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 5वें विकेट के लिए 188 रनों की नाबाद साझेदारी की। रोहित ने नाबाद 121 और रिंकू सिंह ने 69 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम इंडिया 212 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 17, 2024 09:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें