---विज्ञापन---

IND vs AFG: भारत की जीत या अफगानिस्तान का पलटवार, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

India vs Afghanistan 1st T20i : पहला टी20 मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहने वाली है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 11, 2024 12:54
Share :
India vs Afghanistan Dream 11 Prediction IND vs AFG 2nd T20I Indore Holkar Stadium
भारत और अफगानिस्तान Image Credit: Social Media

India vs Afghanistan 1st T20i : भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज से आगाज होने जा रहा है। पहला मैच मोहाली के एमसीए स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टी20 विश्व कप 2024 से पहले ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की 14 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी हो रही है। वैसे तो टी20 क्रिकेट में अफगानिस्तान का रिकॉर्ड भारतीय टीम के खिलाफ ज्यादा खास नहीं है फिर भी टीम इंडिया अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। पहले टी20 मैच में आज इन खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली है।

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल

टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा की काफी लंबे समय के बाद वापसी हो रही है। इसके अलावा इस सीरीज में रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया है। ऐसे में रोहित शर्मा पर सभी की नजरें रहने वाली। टी20 विश्व कप 2022 के बाद से रोहित शर्मा पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे।

---विज्ञापन---

देखने वाली बात ये होगी कि टी20 क्रिकेट में रोहित का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है। इसके अलावा ओपनिंग में रोहित शर्मा का साथ यशस्वी जायसवाल देंगे। पिछली कुछ सीरीज से यशस्वी जायसवाल टी20 क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं, अब अफगानिस्तान के खिलाफ देखना होगा कि जायसवाल का प्रदर्शन कैसा रहता है।

https://twitter.com/AmmyTalwar/status/1745341597875851427

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम इंडिया सुधारेगी गलती! इंग्लैंड के खिलाफ 3 खिलाड़ियों की वापसी तय

इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह उमरजई

टी20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान के आंकड़े काफी शानदार है। इब्राहिम बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को उनके खिलाफ थोड़ा संभलकर गेंदबाजी करनी होगी। इसके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई अफगानिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वे बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। वनडे विश्व कप 2023 में भी इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी इंप्रेस किया था।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Jan 11, 2024 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें