नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच रविवार को टी 20 क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला खेला गया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया ने सुपर ओवर में 4 रन से शानदार जीत हासिल की। इस जीत में यूं तो पूरी टीम का योगदान रहा, लेकिन रिचा घोष और स्मृति मंधाना की महत्वपूर्ण पारियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
मंधाना ने 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 49 गेंदों में 9 चौके-4 छक्के ठोक 79 रन बनाए तो वहीं रिचा घोष ने 13 गेंदों में 3 छक्के ठोक नाबाद 26 रन जड़े। रिचा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 187 रन का स्कोर बराबर कर लिया, जिसके बाद सुपर ओवर फेंका गया। इसमें भी मंधाना और रिचा ने गदर मचा दिया।
रिचा घोष ने ठोका करारा छक्का
भारतीय टीम सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने आई। हीथर ग्राहम की पहली ही गेंद पर रिचा घोष ने ऐसा करारा छक्का ठोका कि सब दंग रह गए। ग्राहम की गेंद पर स्पिन गेंद पर रिचा ने अपनी पोजिशन ली। उन्होंने घुटने और पंजे मोड़े, धूल हटाई और कवर के ऊपर से ऐसा करारा छक्का कूटा कि देखने वाले बस देखते ही रह गए। हालांकि दूसरी ही गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठीं।
A hit that paid off RICH dividends 😉
Watch Richa Ghosh rewriting h̷i̷s̷-𝘩𝘦𝘳-story in the 2nd Mastercard #INDvAUS T20I, LIVE NOW, only on Star Sports & Disney+Hotstar#BlueKnowsNoGender #TeamIndia pic.twitter.com/AVqEEJe3Bg
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 11, 2022
A victory lap to honour the crowd who were in attendance to support the women in blue
Over 47,000 in attendance for the second T20I who witnessed a thriller here at the DY Patil Stadium 👏 👏
Keep cheering for Women in Blue 👍 👍#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/CtzdsyhxZu
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 11, 2022
उन्हें ग्राहम ने अपनी गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया, लेकिन तब तक रिचा अपनी टीम को महत्वपूर्ण 6 रन दिला चुकी थीं। रही सही कसर स्मृति मंधाना ने पूरी कर दी। उन्होंने 3 गेंदों में 13 रन बनाकर भारत का स्कोर 20 रन पर पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम सुपर ओवर में 16 रन ही बना सकी और 4 रन से मुकाबला हार गई। रिचा घोष ने इससे पहले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 गेंदों में 26 रन ठोके थे। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के जमाए थे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By