नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में रोमांच का वो नजारा देखा गया, जो महिला क्रिकेट में शायद ही पहले कभी देखने को मिला हो। दूसरे टी 20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन ठोके। जवाब में भारतीय टीम ने भी 20 ओवर में 187 रन कूट डाले।
सुपर ओवर में भारत ने बनाए 20 रन
दोनों टीमों के बीच बराबरी पर रहे मुकाबले में सुपर ओवर डाला गया, जिसमें टीम इंडिया की ओर से स्मृति मंधाना ने 3 बॉल में 13 रन कूट डाले। उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा। वहीं रिचा घोष ने दो गेंदों में 6 रन बनाए। उन्होंने एक छक्का लगाया। जबकि हरमनप्रीत कौर ने एक रन बनाया। भारत ने सुपर ओवर में 20 रन बनाए।
और पढ़िए – PAK vs ENG: एमआरआई करवाकर मैदान में लौटा तूफानी बल्लेबाज, ठोक डाले इतने रन
Australia lose their first T20I of 2022 as India level the series 1-1 with a Super Over win 🎉#INDvAUS | https://t.co/eX1HPRfID6 pic.twitter.com/16683tGGNJ
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) December 11, 2022
टीम इंडिया ने सुपर ओवर में रचा इतिहास
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 16 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने रोमांचक मुकाबले में 4 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। भारत ने महिला क्रिकेट में न केवल अपना पहला सुपर ओवर खेला, बल्कि सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी बनाया। महिला क्रिकेट के सुपर ओवर में भारत ने 20 रन का सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया। भारत ने सुपर ओवर में विश्व की सबसे ताकतवर टीम को भी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने 2022 में अपना पहला टी 20 मैच हारा है।
और पढ़िए – IND vs BAN test: टीम इंडिया को बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए 2 दिग्गज खिलाड़ी
स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों में ठोके 79 रन
पूरे मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 82 रन ठोके। वहीं ताहिला मैक्ग्रा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा दिखाया और 51 गेंदों में 70 रन जड़ दिए। एलिसा हीली ने 15 गेंदों में 25 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों में 9 चौके-4 छक्के ठोक 79 रन कूट डाले। शेफाली वर्मा ने 34, हरमनप्रीत कौर ने 21 और रिचा घोष ने 13 गेंदों में 26 रन बनाए। देविका वैद्य ने 5 गेंदों में 11 रन बनाकर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद सुपर ओवर डाला गया, जिसमें रेनुका सिंह ने एक विकेट चटाककर 16 रन दिए। इस तरह भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में 4 रन से जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज को एक-एक से बराबर कर लिया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By