---विज्ञापन---

VIDEO: 6.3 फीट हाइट वाले इस गेंदबाज ने तोड़ी Team india की कमर, रोहित समेत 6 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

IND vs WI T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने अपने ही घर में टीम इंडिया के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। दूसरे टी 20 मैच में जीत के हीरो तेज गेंदबाज ओबेड […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 3, 2022 11:22
Share :

IND vs WI T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने अपने ही घर में टीम इंडिया के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। दूसरे टी 20 मैच में जीत के हीरो तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय रहे।

---विज्ञापन---

6.3 फीट की हाइट वाला ये गेंदबाज अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटा और 4 ओवर की कातिलाना गेंदबाजी में 17 रन देकर 6 विकेट झटक लिए। खास बात ये है कि इस दौरान ओबेड मैकॉय ने एक ओवर मेडन भी किया। इस तरह मैकॉय वेस्टंइडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम रन देकर ज्यादा विकेट लेने वाले पहले बॉलर बन गए हैं।

 

और पढ़िएइस पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा, बोला- ‘मैं gay हूं, इसे छिपाने के लिए मजबूर था’

 

सलामी जोड़ी को भेजा पवेलियन

ओवेड मैकॉय ने मैच का पहला ओवर किया था, जिसमें उन्होंने पहली ही गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने भारत को दूसरा झटका देते हुए सूर्यकुमार यादव को शिकार बना लिया।

मिडिल ऑर्डर को भी दिखाया बाहर का रास्ता

सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजने के बाद ओबेड मैकॉय ने टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर और निचला क्रम ढहा दिया। मैकॉय ने लगातार क्रम में रवींद्र जडेजा (27), दिनेश कार्तिक (7), रविचंद्रन अश्विन (10) और भुवनेश्वर कुमार (1) को अपना शिकार बनाया। इस तरह उन्होंने छह विकेट लिए।

और पढ़िएVIDEO: 6.3 फीट हाइट वाले इस गेंदबाज ने तोड़ी Team india की कमर, रोहित समेत 6 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

 

इस मामले में वेस्टइंडीज के लिए रच दिया इतिहास

दूसरे टी 20 मुकाबले में भारत के खिलाफ छह विकेट लेकर ओबेड मैकॉय ने खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। वह टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट बॉलिंग स्पेल करने वाले विंडीज के प्लेयर सबसे सफल प्लेयर बन गए हैं। इस लिस्ट में उनके अलावा कीमो पॉल, डेरेन सैमी, जेसन होल्डर और ओशाने थॉमस हैं।

6/17 – ओबेड मैकॉय v इंडिया, 2022
5/15 – कीमो पॉल v बांग्लादेश, 2018
5/26 – डेरेन सैमी v जिम्बाब्वे, 2010
5/27 – जेसन होल्डर v इंग्लैंड, 2022
5/28 – ओशाने थॉमस v श्रीलंका, 2020

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 02, 2022 12:04 PM
संबंधित खबरें