IND vs WI T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने अपने ही घर में टीम इंडिया के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। दूसरे टी 20 मैच में जीत के हीरो तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय रहे।
Re-live Obed McCoy's 6-17, the man was on fire 🔥#WIvIND #WestIndies #WestIndiesvsindia #TeamIndia #CricketTwitter pic.twitter.com/XTfPGFispy
— OneCricket (@OneCricketApp) August 2, 2022
6.3 फीट की हाइट वाला ये गेंदबाज अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटा और 4 ओवर की कातिलाना गेंदबाजी में 17 रन देकर 6 विकेट झटक लिए। खास बात ये है कि इस दौरान ओबेड मैकॉय ने एक ओवर मेडन भी किया। इस तरह मैकॉय वेस्टंइडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम रन देकर ज्यादा विकेट लेने वाले पहले बॉलर बन गए हैं।
और पढ़िए – इस पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा, बोला- ‘मैं gay हूं, इसे छिपाने के लिए मजबूर था’
सलामी जोड़ी को भेजा पवेलियन
ओवेड मैकॉय ने मैच का पहला ओवर किया था, जिसमें उन्होंने पहली ही गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने भारत को दूसरा झटका देते हुए सूर्यकुमार यादव को शिकार बना लिया।
मिडिल ऑर्डर को भी दिखाया बाहर का रास्ता
सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजने के बाद ओबेड मैकॉय ने टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर और निचला क्रम ढहा दिया। मैकॉय ने लगातार क्रम में रवींद्र जडेजा (27), दिनेश कार्तिक (7), रविचंद्रन अश्विन (10) और भुवनेश्वर कुमार (1) को अपना शिकार बनाया। इस तरह उन्होंने छह विकेट लिए।
A 6-star performance, and 6 crucial wickets! #ObedMcCoy produced a fast-bowling masterclass, and deserved his Player Of The Match award.
Watch the India tour of West Indies LIVE, exclusively on #FanCode👉 https://t.co/RCdQk12YsM#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/0trvvGEAMI
— FanCode (@FanCode) August 1, 2022
इस मामले में वेस्टइंडीज के लिए रच दिया इतिहास
दूसरे टी 20 मुकाबले में भारत के खिलाफ छह विकेट लेकर ओबेड मैकॉय ने खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। वह टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट बॉलिंग स्पेल करने वाले विंडीज के प्लेयर सबसे सफल प्लेयर बन गए हैं। इस लिस्ट में उनके अलावा कीमो पॉल, डेरेन सैमी, जेसन होल्डर और ओशाने थॉमस हैं।
6/17 – ओबेड मैकॉय v इंडिया, 2022
5/15 – कीमो पॉल v बांग्लादेश, 2018
5/26 – डेरेन सैमी v जिम्बाब्वे, 2010
5/27 – जेसन होल्डर v इंग्लैंड, 2022
5/28 – ओशाने थॉमस v श्रीलंका, 2020
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें