नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की खराब फील्डिंग भारी पड़ गई। भारतीय गेंदबाजों ने 71 रन पर 3 और 110 रन पर 4 विकेट आउट कर दिए थे, लेकिन इसके बाद फील्डर्स की खराब फील्डिंग ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को जमने का मौका दे दिया। टीम इंडिया के फील्डर्स ने क्रूशियल ओवर्स में तीन कैच ड्रॉप किए। टीम इंडिया की खराब फील्डिंग पर भड़के फैंस ने जमकर क्लास लगा दी है।
हर बार गेंदबाजों को दोष नहीं दे सकते
एक यूजर ने लिखा, आप हर बार गेंदबाजों को दोष नहीं दे सकते। कभी कभी फील्डिंग से भी मैच निकल जाता है। वहीं एक ने बॉल बॉय का वीडियो डालकर कहा- इससे बढ़िया तो बॉल बॉय ने ही कैच ले लिया। वहीं एक यूजर ने लिखा- ऐसे कैसे जीतोगे टीम इंडिया।
He can catch the ball!
---विज्ञापन---Draft him into the team @BCCI 😉#INDvsSA | #SAvsIND pic.twitter.com/RMuf1j0V83
— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) October 6, 2022
https://twitter.com/UppinaKai/status/1578012489559977985?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Etweet
इस तरह की खराब फील्डिंग
दरअसल, एक कैच 38 वें ओवर में मोहम्मद सिराज से बाउंड्री लाइन के पास गिरा। उन्होंने बॉल को पकड़ने की जदृदोजहद की, लेकिन उनके हाथों से फिसल गई। क्लासेन का शॉट काफी ऊंचा गया, सिराज को गेंद पर काफी देर तक नजर रखनी पड़ी, लेकिन वे इसे नहीं पकड़ पाए।
Very poor fielding #India – dropped 3 major catches in 2 crucial overs ! U can’t blame bowlers if fielding is poor. #INDvsSA #SAvsIND @BCCI
— Praffull Sarda™ (@prafful_sarda) October 6, 2022
अभी पढ़ें – Mohammed Shami Video: ‘प्यार न करियो’…मोहम्मद शमी का इमोशनल वीडियो वायरल, आपने देखा क्या?
इससे पहले 37वें ओवर में रुतुराज गायकवाड़ ने डेविड मिलर का कैच छोड़ दिया। वहीं 35वें ओवर में गायकवाड़ ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर भी काफी खराब फील्डिंग की थी, जिसके चलते साउथ अफ्रीका को चौका मिला। इससे पहले 27वें ओवर में शिखर धवन और आवेश खान कंफ्यूजन के चलते मिलर का कैच नहीं पकड़ पाए।
साउथ अफ्रीका ने ठोके 249 रन
टीम इंडिया की खराब फील्डिंग के बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर क्रीज पर जमे और ताबड़तोड़ रन ठोक डाले। क्लासेन ने 65 गेंदों में नाबाद 74 और मिलर ने 63 गेंदों में नाबाद 75 रन ठोक साउथ अफ्रीका का स्कोर 40 ओवर में 249 कर दिया। अब टीम इंडिया को 40 ओवर में इस मैच में जीत के लिए 250 रन बनाने हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By