IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने एक ओवर में 3 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी है। वह आज जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं और उनकी गेंदों के आगे बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे।
अर्शदीप सिंह ने सबसे पहले क्विंटन डी कॉक को बोल्ड किया। फिर रिले रोसोव को अर्शदीप ने अर्शदीप ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। इसके बाद डेविड मिलर को भी बोल्ड कर दिया।
अभी पढ़ें – IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, शिखर धवन समेत इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा
People who called Arshdeep Singh a KHALISTANI,
This is a tight SLAP on your face !
In your face SANGHIYOON !3 Wickets 1 Catch ! pic.twitter.com/u5yClGE8lE
— Dr. Tushar Vedi (@itusharvedi) September 28, 2022
साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खो दिए हैं
डेविड मिलर, बावुमा और रोसोव, स्टब्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। डी कॉक ने 1 रन बनाया है। पांचव ओवरों तक साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 26 रन बना लिए हैं।
Two wickets!
Two similar dismissals!
Bavuma and Quinton de Kock depart early on.Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia pic.twitter.com/aLfcrJxs1C
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
टीम इंडिया में हुए हैं चार बदलाव
टीम इंडिया में चार बदलाव हुए हैं। भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर को मौका मिला है। जबकि हार्दिक पंड्या की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ऋषभ पंत बने हैं। वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह आर.अश्विन और अर्शदीप सिंह की भी वापसी हुई है।
And now arshdeep singh joins the party 😅 pic.twitter.com/QwUhe36KvT
— Infinix (@logan6608) September 28, 2022
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, आर.अश्विन और अर्शदीप सिंह।
अभी पढ़ें – IND vs SA Live: 8 विकेट से जीती टीम इंडिया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
Punjabi Sher 🦁 #arshdeepsingh on 🔥 Fire#INDvsSA #arshdeep #India #Punjabi @arshdeepsinghh pic.twitter.com/QoBJFInf2N
— 𝐆𝐮𝐫𝐩𝐚𝐫𝐯𝐞𝐬𝐡Ⓢ𝐒𝐚𝐧𝐠𝐡𝐚 𝐁𝐡𝐚𝐢 𝐊 (@iamgurparvesh) September 28, 2022
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
रेजा हेन्ड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By