नई दिल्ली: पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेली है। उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है। श्रेयस ने कैगिसो रबाडा की बॉल पर चौके के साथ अपना शतक पूरा किया है। श्रेयस ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके लगाए।
भारतीय टीम को दूसरा वनडे जीतने के लिए 279 रनों का टारगेट मिला। जिसे टीम इंडिया ने आसानी से 45.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।
श्रेयस अय्यर और किशन ने लूटा
श्रेयस अय्यर और लोकल बॉय ईशान किशन ने कमाल की बल्लेबाजी की। श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा। श्रेयस ने 111 बॉल पर नाबाद 113 रन बनाए जिसमें 15 चौके शामिल रहे। वहीं ईशान किशन ने 84 बॉल पर 93 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और चार चौके मारे।
अभी पढ़ें – गजब बेईमानी है भाई…! हार से बचने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने की धोखेबाजी, देखें VIDEO
साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम के बल्ले से निकले। उन्होंने 89 बॉल में 79 रन की पारी खेली। वहीं, रीजा हेन्ड्रिक्स ने 76 बॉल में 74 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। वह 8 गेंद में 5 रन ही बना सके। अंत में डेविड मिलर ने अच्छी बल्लेबाजी की और 35 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर ने 1-1 विकेट मिला।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By