IND vs SA, 2nd ODI: रांची में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। अब 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेले जाने वाले मुकाबले से सीरीज का फैसला हो। दूसरे वनडे में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बीच मैदान पर अंपायर से जा भिड़े। इस पूरे विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
48वें ओवर में हुआ यह वाकया
साउथ अफ्रीका जब बल्लेबाजी कर रही तब भारत की तरफ से 48 वां ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए हैं। इस ओवर की दूसरी गेंद पर केशव महाराज बीट हो गए। विकेटकीपर संजू सैमसन ने सिराज की ओर गेंद फेंकी। गेंद पकड़ते ही सिराज ने दूसरे छोर पर मिलर को रन आउट करने के के लिए नॉन स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया।
https://twitter.com/Cricket58214082/status/1579078957739433985?s=20&t=p2WUS0vCjJ6xfMPjWvAOvQ
अंपायर से भिड़ गए सिराज
सिराज द्वारा किया गया थ्रो चूक गया और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई। इसके बाद अंपायर ने दक्षिण अफ्रीका को बाई के रूप में चार रन दिए। अंपायर के इस फैसले से सिराज खफा दिखे और उन्होंने अंपायर से बहस की। ये सब देख श्रेयस अय्यर भी बहस में शामिल हो गए। लेकिन मैदानी अंपायर अपने फैसले पर कायम रहे।
दूसरे वनडे का लेखा जोखा
दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 278 रन बनाए थे। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं जवाब में भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर के नाबाद 113, ईशान किशन 93 और संजू सैमसन के नाबाद 30 रनों के दम पर यह मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ सीरीज भी 1-1 से बराबरी पर आ गई है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें