IND vs SA 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। पहला मैच यूपी के लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मौसम खराब होने से टॉस में देरी हुई। बारिश के चलते यह मैच 40 ओवर का हो रहा है। दोनों तरफ से 40-40 ओवर फेंके जाएंगे।
अभी पढ़ें – रेप का आरोपी क्रिकेटर पुलिस हिरासत में, 17 साल की लड़की ने लगाया था आरोप
Update 🚨
---विज्ञापन---Rain has gotten heavier here in Lucknow and the toss has been delayed. 🌧️
We will be back with further updates shortly.#TeamIndia #INDvSA pic.twitter.com/Ypjm2MnBME
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
एक तरफ जहां रोहित शर्मा की अगुवाई में सीनियर टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप खेलने ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है तो वहीं शिखर धवन की अगुवाई में युवाओं की फौज अफ्रीका का सामना कर रही है। ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के लिए आज वनडे डेब्यू कर रहे हैं।
UPDATE:
Toss to take place at 3:30 PM IST and play will start at 3:45 PM IST if there are no further delays.
Each team to play 40 overs per side.
Maximum 8 Overs Per Bowler.
Powerplay 1 – 8 overs
Powerplay 2 – 24 Overs
Powerplay 3 – 8 Overs#TeamIndia #INDvSA https://t.co/3Cos7tvlha— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान और मोहम्मद सिराज
अभी पढ़ें – Women’s Asia Cup 2022:थाइलैंड ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 4 विकेट से हराकर रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें