---विज्ञापन---

Women’s Asia Cup 2022:थाइलैंड ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 4 विकेट से हराकर रचा इतिहास

Women’s Asia Cup 2022: विमेंस एशिया का के दसवें मुकाबले में थाइलैंड ने कमाल कर दिया। थाइलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया है। गुरुवार को हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 117 रनों का लक्ष्य रखा था। इस टारगेट को थाइलैंड ने 4 […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 6, 2022 16:35
Share :
Women's Asia Cup 2022
Women's Asia Cup 2022

Women’s Asia Cup 2022: विमेंस एशिया का के दसवें मुकाबले में थाइलैंड ने कमाल कर दिया। थाइलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया है। गुरुवार को हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 117 रनों का लक्ष्य रखा था। इस टारगेट को थाइलैंड ने 4 विकेट और 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

अभी पढ़ें 22 छक्के, 17 चौके…T20 में 39 गेंद पर ठोका दोहरा शतक,140 किलो के बल्लेबाज के कहर से कांपे गेंदबाज, देखें VIDEO

---विज्ञापन---

जीत की होरी रहीं ओपनिंग बैटर नत्थाकन चैंथम

थाइलैंड की जीत की हीरो ओपनिंग बैटर नत्थाकन चैंथम रहीं, जिन्होंने 51 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रनों की सर्वाधिक पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। चैंथम के अलावा थाइलैंड की कोई भी बैटर 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। नन्नापत कोंचरोएंकाई ने 13 तो कप्तान नरुमोल चायवाई ने 17 रनों की पारी खेली।

अब 7 अक्टूबर को पाकिस्तान, टीम इंडिया से भिड़ेगी। भारत से होने वाले मुकाबले से पहले थाइलैंड ने पाकिस्तान को हराया है। ये हार पाकिस्तान की खिलाड़ियों के मनोबल पर जरूर असर डालेगी।

आखिरी ओवर का रोमांच

ये मुकाबला आखिरी ओवर तक गया। अंतिम ओवर में थाइलैंड को 10 रनों की दरकार थी और गेंद अनुभवी डायना बेग के हाथों में थी। पहली गेंद डायना ने वाइड डाली। दूसरी गेंद डायना फुलटॉस डालकर बड़ी गलती कर बैठीं, थाइलैंड की बैटर रोसीनन ने इसका फायदा उठाते हुए सामने की तरफ चौका जड़ दिया। यहां से पाकिस्तान की टीम पूरी तरह दबाव में आ गई थी। अगली तीन गेंदों पर थाइलैंड ने चार रन बनाकर यह मैच अपने नाम किया।

अभी पढ़ें किशोर दा के बंगले में विराट कोहली का रेस्टोरेंट, Video में देखें अंदर से कैसा दिखता है

 

विमेंस एशिया कप में थाइलैंड ने खोला खाता

विमेंस एशिया कप 2022 में थाइलैंड ने पाकिस्तान को हराकर प्वाइंट टेबल (Womens Asia Cup 2022 Points Table) में अपना खाता खोल लिया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद यह टीम 2 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 06, 2022 02:09 PM
संबंधित खबरें