IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीसरा और सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच से पहले लगातार खराब फॉर्म के चलते आलोचना झेल रहे ऋषभ पंत ने अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है। पंत ने बताया कि वह टी 20, टेस्ट और वनडे में किस नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मुकाबले से पहले ऋषभ पंत ने अमेजन प्राइम वीडियो से बातचीत में कहा, ‘टी20 में ओपन ही चुनूंगा मैं। वनडे में नंबर चार या पांच। टेस्ट में तो खेल ही रहा हूं मैं नंबर पांच पर अभी।’
ऋषभ पंत ने दिया बड़ा बयान
ऋषभ पंत ने यह भी कहा कि वनडे में मेरा रिकॉर्ड खराब नहीं है। यह सिर्फ एक नंबर है। मेरे पास काफी समय है और मैं लगातार अच्छा करने की कोशिश करता रहूंगा। यहां कोई आराम नहीं है, मैं यहां से सीधा बांग्लादेश जा रहा हूं जहां मैच होंगे।’ आपको बता दें कि पंत तीसरे वनडे में 16 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
और पढ़िए- IND vs NZ: शॉट पिच गेंद पर फंस गए ऋषभ पंत…Glenn Phillips ने पकड़ा खतरनाक कैच…देखें
Rishabh Pant interview with Harsha Bhogle before 3rd ODI against NZ talking about rain, batting position, stats and scrutiny over T20i performance & WK drills. #NZvINDonPrime pic.twitter.com/TjOUdnPTCz
— S H I V A M (@shivammalik_) November 30, 2022
टी 20 में पांच बार ओपनिंग कर चुके हैं पंत
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने अभी तक भारत के लिए पांच बार टी20 में ओपनिंग की है, इनमें 14.20 की औसत से 71 रन बनाए हैं। इस नंबर पर खेलते हुए उनका हाई स्कोर 27 रहा। ओपनिंग के दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 136.53 की रही है।
‘रिकॉर्ड तो मेरा एक नंबर है- पंत
हर्षा भोगले से बातचीत के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि ‘रिकॉर्ड तो मेरा एक नंबर है। सफेद गेंद की क्रिकेट में भी मेरा रिकॉर्ड खराब नहीं है। टेस्ट मैचों और लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट की तुलना नहीं होनी चाहिए। तुलना करना मेरे जीवन का हिस्सा ही नहीं है। अभी मैं 24-25 साल का हूं और तुलना तो तब करना जब मैं 30-32 साल का हो जाऊंगा। उससे पहले तो कोई लॉजिक ही नहीं है मेरे लिए।’
और पढ़िए-IND vs NZ: बारिश के चलते रद्द हुआ तीसरा वनडे मैच, न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीती श्रृंखला