IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर दूसरा टी 20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका मिला, जिस पर वह खरे नहीं उतरे और 13 गेंद में महज 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं। पंत के आउट होते ही ट्विटर पर संजू सैमसन ट्रेंड करने लगे।
बारिश की वजह से खेल रुका
दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव नाबाद पर हैं। बारिश की वजह से खेले रुका हुआ है।
Rishab pant failure in T20s is better love story than anything.ab to open v krwa liya.#INDvsNZ#RishabhPant
— adarsh prakash (@adarshprakash71) November 20, 2022
---विज्ञापन---
https://twitter.com/HarshilSirvi/status/1594232233455685632?s=20&t=CtGXCfpVpOTpNQQgUizsCA
पंत को फैंस ने जमकर लताड़ा
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ईशान किशन के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया था, लेकिन वह 13 गेंद में सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट आए। उन्हें तेज गेंदबाद Lockie Ferguson ने टिम साऊदी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा और संजू सैसमन को खिलाने की मांग तेज कर दी।
मैं बहुत निराश हूं
एक फैंस ने लिखा कि संज सैमसन नहीं तो क्रिकेट नहीं, जबकि एक दूसरे फैंस ने लिखा कि मैं #BCCI से बहुत निराश हूं। संजू सैमसन, पंत से पहले खेलने के लायक हैं। अगर हम ईशान किशन और संजू सैमसन को खेलते हैं तो यह विश्व क्रिकेट में सबसे विनाशकारी सलामी जोड़ी होगी।
Very disappointed by #BCCI sanju deserve to play before pant… if we play ishan kishan and sanju samson at opning it would be the most destructive opening pair in world cricket 💯 #BCCI #SanjuSamson #sanjufan #IndianCricket #INDvsNZ #cricket #ITC pic.twitter.com/p6XmbanNuw
— JAY 🤍🧞 (@jayeshg91514928) November 20, 2022
तीसरे मैच में संजू सैमसन चाहिए
एक दूसरे फैन ने लिखा कि अब बहुत हुआ और कितना मौका मिलना चाहिए ऋषभ पंत को, संजू सैमसन में क्या कामी है? वह अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में संजू सैमसन चाहिए।
https://twitter.com/Dhrubojyoti_19/status/1594231139245633537?s=20&t=CtGXCfpVpOTpNQQgUizsCA
इन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली
भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई, जबकि शुभमन गिल, उमरान मलिक और संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया गया है।
IND vs NZ, 2nd T20I- भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत-हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, ऋषभ पंत, सू्र्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
Bhaga bhaga ke maaro mote Pant ko. #INDvsNZ
— Mayank Agarwal (@A63871287Mayank) November 20, 2022
IND vs NZ, 2nd T20I- न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड-केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।