IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाना है। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था वहीं दूसरे मैच पर भारतीय टीम ने कब्जा किया। वहीं अब ये मैच निर्णायक है और जो भी इसे जीतेगा वह सीरीज अपने नाम कर लेगा। इस सीरीज में एक बार फिर से टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए हैं और टी20 में उनका खराब प्रदर्शन यहां भी जारी है। इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है।
और पढ़िए – आखिरकार पृथ्वी शॉ के चेहरे पर आई खुशी, हार्दिक पांड्या बने वजह, देखें वीडियो
शुभमन गिल के आत्मविश्वास को हो सकता है खतरा- कामरान अकमल
भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल वनडे और टेस्ट में तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन टी20 में अभी तक उनके बल्ले से कुछा खास रन नहीं निकले हैं। गिल ने अभी तक 5 वनडे खेले हैं लेकिन इसमें उनके सिर्फ 76 रन है वहीं इस सीरीज में वे बुरी तरह से फेल हैं। गिल ने इस सीरीज के पहले दो मैचों में 7 और 11 रन की पारी खेली है। जिसे लेकर कामरान अकमल ने चिंता व्यक्त की है और गिल को आखिरी मैच ना खिलाने की अपील की है।
कामरान अकमल ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा कि – ‘शुभमन गिल ने टेस्ट और वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टी20 में अब तक ऐसा नहीं किया है। यदि वह एक और मैच खेलता है और विफल रहता है, तो यह उसके आत्मविश्वास को चोट पहुँचा सकता है और वह गति खो सकता है। निश्चित तौर पर आपको उसे टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलना होगा लेकिन मुझे लगता है कि आप उसे तरोताजा रखने के लिए फाइनल मैच में आराम दे सकते हैं।’
और पढ़िए – शुभमन गिल का तूफान देख युवी-भज्जी-कैफ गदगद, बांधे तारीफों के पुल
टी20 सीरीज के लिए IND और NZ का स्क्वाड
भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By