India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज से पहले एक धाकड़ खिलाड़ी बाहर हो गया है। वहीं अब उसकी जगह जिस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान हुआ है, उसकी दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। हैरी ब्रूक ने पर्सनल कारणों से इंग्लैंड की टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। उनकी जगह जिस खिलाड़ी को रिप्लेस किया गया है उसने आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में खेला था।
कौन है वो खिलाड़ी?
आपको बता दें कि हैरी ब्रूक पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह डैन लॉरेंस को मौका मिला है। लॉरेंस ने आखिरी बार मार्च 2022 में टेस्ट मैच खेला था। 25 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को ऐलान किया कि डैन लॉरेंस को 24 घंटे के अंदर टीम के साथ जुड़ना होगा। ईसीबी ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी।
Surrey's Dan Lawrence to join the England Men's Test squad in the next 24 hours.
🇮🇳 #INDvENG 🏴 pic.twitter.com/DepT9duRnZ
---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) January 21, 2024
ब्रूक के डेब्यू से पहले खेला था आखिरी टेस्ट
हैरी ब्रूक ने सितंबर 2022 में टेस्ट डेब्यू किया था। तब से वह लगातार चर्चा में हैं लेकिन अब इंग्लैंड की टीम को उनके बाहर होने से बड़ा झटका लग सकता है। लेकिन अब उस खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है जिसने ब्रूक के डेब्यू से पहले ही आखिरी टेस्ट खेला था। ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट मैचों में 62.15 की औसत से 1181 रन बनाए हैं। जबकि लॉरेंस ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं।
Harry Brook to return to the UK for personal reasons.
All our thoughts are with you at this time, Brooky ❤️
🇮🇳 #INDvENG 🏴
— England Cricket (@englandcricket) January 21, 2024
डैन लॉरेंस के नाम 11 टेस्ट मैचों में 29 की औसत से 551 रन बनाए हैं। उनके नाम 21 पारियों में चार अर्धशतक दर्ज हैं। लॉरेंस का बेस्ट स्कोर 91 रन रहा है। पांच टेस्ट की इस सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाले पहले मैच से होगा। ब्रूक के अलावा क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन और विल जैक्स भी इस टेस्ट सीरीज से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें- क्रिकेट में आएगा नया नियम, अब एक छक्के के लिए 6 नहीं मिलेंगे 12 रन!
यह भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा ने पार किया 20 हजार रन का आंकड़ा, सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल