IND vs BAN: भारत ने मीरपुर टेस्ट जीत लिया है। एक समय हार के करीब दिख रही टीम इंडिया ने मैच को 3 विकेट से जीत लिया। मैच के चौथे दिन शुरुआत में ऐसा लगा कि भारत यह मैच हार भी सकता है, लेकिन श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की साझेदारी ने टीम इंडिया की लाज बचाई। ऑलराउंडर अश्विन के कमाल की पारी खेली। अश्विन ने 42 रन बनाए और संकटमोचक बने।
मीरपुर के ‘महाबली’ बने अश्विन
बांग्लादेश ने भारत के जीत के लिए 145 रन का टारगेट दिया था। चौथे दिन खेल खत्म होते-होते भारत का स्कोर 45-4 था। बड़े-बड़े नाम लौट गए थे। शुभमन गिल (7), चेतेश्वर पुजारा (6), केएल राहुल (2) और विराट कोहली (1) रन बना आउट हो गए। लगा मैच में बांग्लादेश ने उलटफेर कर दिया।
और पढ़िए – IND vs BAN: अय्यर और अश्विन ने की अर्धशतकीय साझेदारी, भारत ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को दी मात
A cracking unbeaten 71-run stand between @ShreyasIyer15 (29*) & @ashwinravi99 (42*) power #TeamIndia to win in the second #BANvIND Test and 2⃣-0⃣ series victory 👏👏
---विज्ञापन---Scorecard – https://t.co/CrrjGfXPgL pic.twitter.com/XVyuxBdcIB
— BCCI (@BCCI) December 25, 2022
श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर दिलाई जीत
आज के दिन सब की निगाहें ऋषभ पंत के उपर थी। पहली पारी में पंत 93 रन की पारी खेली थी। लेकिन पंत भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अश्विन ने श्रेयस अय्यर के साथ मोर्चा संभाला। अश्विन ने अपने अनुभव और क्लास के दम पर बांग्लादेश से मैच छीन लिया। उन्होंने 62 गेंदों में 42 रन की मैच जीताऊ पारी खेली। जिसमें चार चौका और एक छक्का शामिल है। श्रेयस अय्यर 29 रन बनाए। अश्विन-अय्यर के बीच अर्धशतकीय 71 रन की साझेदारी हुई।
कंप्लीट ऑलराउंडर हैं अश्विन
मीरपुर टेस्ट में अश्विन ने पहले तो दोनों पारियों को मिलाकर कुल 6 विकेट लिए और बांग्लादेश को सस्ते में रोका। इसके बाद उन्होंने बल्ले से कमाल किया। बता दें कि मेजबान की पहली पारी को भारत को 227 रन पर समेट दिया था, जिसके बाद भारत ने 314 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाकर भारत को 145 रन का लक्ष्य दिया था।
भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस जीत का फायदा मिला है। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल के दूसरे स्थान पर है। भारत 58.93 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 76.92% अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें