नई दिल्ली: तुम पहले क्यों नहीं आए? ये वो सवाल है जो हर क्रिकेट फैन पूछ रहा है। जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा से यही सवाल पूछा जा रहा है। दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नौवें नंबर पर उतरे। हालांकि उन्होंने संकट में चल रही टीम इंडिया के लिए नौवें नंबर पर ऐसा गदर मचाया कि दुनिया दंग रह गई।
अंगूठे में लगी थी चोट
हालांकि रोहित अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। अंगूठे में लगी चोट के बाद कप्तान का मैदान पर उतरना मुश्किल माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के मुहाने पर ला खड़ा किया। रोहित ने 28 गेंदों में 3 चौके-5 छक्के ठोक नाबाद 51 रन जड़े। टीम इंडिया को लास्ट बॉल पर 6 रन की जरूरत थी, लेकिन ये बॉल डॉट चली गई और इस तरह भारतीय टीम 5 रन से मुकाबला हार गई।
#तुम_पहले_क्यों_नहीं_आए
Massive respect to tha #Hitman#RohitSharma pic.twitter.com/YbVsrw0KZ3---विज्ञापन---— Rajasthani 💞 (@Rajasthaani_) December 7, 2022
#तुम_पहले_क्यों_नहीं_आए
😭😭😭😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/bvVrQlxVdt— AP JEHRA (@ApJehra) December 7, 2022
और पढ़िए – IND vs BAN: Shakib Al Hasan के जाल में फंस गए वाशिंगटन सुंदर…Litton Das ने लपका कैच, देखें VIDEO
तुम पहले क्यों नहीं आए?
नौवें नंबर पर उतरे रोहित शर्मा से यही सवाल पूछा जा रहा है। इसका जवाब है उनकी चोट। रोहित को लगा कि शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर जैसे ऑलराउंडर पारी को संभाल सकते हैं, लेकिन दोनों ने ही निराश किया। रोहित इंजर्ड थे, ऐसे में वे ज्यादा से ज्यादा समय लेना चाहते थे।
lost the match but you definitely won my heart.#RohitSharma #indvsbang #तुम_पहले_क्यों_नहीं_आए pic.twitter.com/sXizOiJ1r5
— Aman Singh (@sanskari_bittu) December 7, 2022
मैच भले बांग्लादेश जीता हो दिल तो रोहित ले गया I अंगूठे में चोट के बावजूद भारत को संकट में देख कर बैटिंग करने आए और बांग्लादेश की बॉलिंग को तहस- नहस कर दिया I बस टीस रह है कि #तुम_पहले_क्यों_नहीं_आए pic.twitter.com/IkuSBQUgXq
— Mukul Kumawat (@MukulKu72) December 7, 2022
फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट
रोहित को फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। मोहम्मद सिराज के दूसरे ओवर की चौथी डिलीवरी के दौरान उन्हें स्लिप में फील्डिंग के दौरान चोट लगी। भारतीय कप्तान को तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और उनकी जगह रजत पाटीदार ने ले ली। बीसीसीआई ने अब ट्विटर पर एक बयान जारी कर चोट की पुष्टि की है। बीसीसीआई ने कहा है कि उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था। इसके बाद वह मैदान पर वापस आ गए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By