---विज्ञापन---

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ बोले-हमारी यह रणनीति सफल हुई थी, अब इंडिया से…

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कंगारू टीम सीरीज के लिए भारत की उड़ान भर चुकी है। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे में कोई अभ्यास मैच शामिल नहीं है। ऑस्ट्रेलियन टीम सीधे टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। इस रणनीति पर ऑस्ट्रेलिया के […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 1, 2023 12:05
Share :
ind vs aus test series steve smith
ind vs aus test series steve smith

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कंगारू टीम सीरीज के लिए भारत की उड़ान भर चुकी है। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे में कोई अभ्यास मैच शामिल नहीं है। ऑस्ट्रेलियन टीम सीधे टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। इस रणनीति पर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है।

अभ्यास मैच नहीं खेलना सही फैसला

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया है, जिस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे, लेकिन स्टीव स्मिथ ने इस फैसले को सही बताया है। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल पाकिस्तान दौरे के बाद से कोई अभ्यास मैच खेलने की नीति नहीं अपनाई है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाले भारत के अपने सभी महत्वपूर्ण टेस्ट दौरे के लिए इसे जारी रखा जा रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएभारत और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मैच आज, घर बैठे फ्री में ऐसे देखें लाइव

हम तैयार हैं

एक मीडिया हाउस से चर्चा के दौरान स्टीव स्मिथ ने कहा कि ‘हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि हम मैदान पर कब उतरते हैं। मुझे लगता है कि हमने अभ्यास मैच नहीं खेलने का सही फैसला किया है। जैसा मैंने कहा, पिछली बार उन्होंने हमारे लिए एक ग्रीन पिच तैयार की थी और हमने मुश्किल से किसी स्पिन का सामना किया था। इसलिए यह अप्रासंगिक है।

---विज्ञापन---

हम स्पिनरों को बेहतर खेलने की कोशिश कर रहे हैं

स्मिथ ने कहा कि ‘हम अपने नेट्स पर बेहतर हैं और स्पिनरों को बेहतर खेलने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि स्मिथ ने उत्तरी सिडनी ओवल में पिछले सप्ताह के अंत में पिचों पर अभ्यास किया। 9 फरवरी को नागपुर में पहले टेस्ट में खेलने से पहले, ऑस्ट्रेलिया ने चुनौतीपूर्ण भारतीय परिस्थितियों में खेलने के अभ्यास के लिए बेंगलुरु में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी लगाया। हम आम तौर पर इंग्लैंड में दो अभ्यास मैच खेलते हैं। इस बार हमारे पास भारत में एक भी अभ्यास मैच नहीं है। पिछली बार जब हम आए थे तो मुझे पूरा यकीन था कि हमें एक अभ्यास करने के लिए ग्रीन पिच मिलेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ था।

और पढ़िए – Suryakumar Yadav के पास एक ही मैच में कोहली, डी विलियर्स और केएल राहुल को पीछे छोड़ने का मौका

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसमें स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे अहम बल्लेबाज माने जा रहे हैं, फिलहाल स्मिथ अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं। उन्होंने बिग बैश लीग में जमकर रन बनाए हैं। जबकि अब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 31, 2023 04:54 PM
संबंधित खबरें