IND vs AUS: भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अहमदाबाद में खेला गया चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इसके साथ ही भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा कर लिया। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ये सीरीज शानदार रही और रोमांचक थी।
रोहित शर्मा ने क्या कहा?
रोहित शर्मा ने कहा कि शानदार सीरीज थी। शुरुआत से ही यह कितना रोमांचक था। बहुत से खिलाड़ी इसे पहली बार खेल रहे हैं। हम इस श्रृंखला और विपक्ष के महत्व को समझते हैं। इसमें काफी मेहनत की गई है। अलग-अलग समय पर हम जवाब लेकर आए हैं। हमें पता था कि सीरीज की शुरुआत करना कितना जरूरी है। दिल्ली टेस्ट पर मुझे बहुत गर्व है। हम खेल में पीछे थे।
और पढ़िए – IND vs AUS: Steve Smith बोले-मैं थोड़ा बूढ़ा हो रहा हूं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने क्यों कही यह बात
रोहित ने कहा- इंदौर में हम दबाव में आ गए और मैच हार गए। कई खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली और हमें बाहर निकाला। टेस्ट क्रिकेट कठिन संघर्ष वाला क्रिकेट है और आसान नहीं है। मैं काफी संतुष्ट हूं। मुझे पता है कि मैंने अपने लिए किस तरह का बेंचमार्क सेट किया है। मैं व्यक्तिगत मील के पत्थर को अलग रखता हूं, मुझे श्रृंखला से जो चाहिए था, वह मिला है।
और पढ़िए – हैरी ब्रूक ने Ravindra Jadeja को पछाड़ा, इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड पर जमाया कब्जा
आखिरी दिन कंगारूओं ने बनाए 175 रन
बता दें कि कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया कंगारुओं से लगातार चार टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनी है। अहमदाबाद टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों से उम्मीद थी कि वे जल्दी विकेट हासिल करेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बैटिंग फ्रेंडली पिच कोई मौका नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 175 रन बनाए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें