---विज्ञापन---

IND vs AUS: ‘वाह क्या यॉर्कर है’…शमी की आग उगलती गेंद ने उखाड़ फेंका स्टंप..हिल तक नहीं पाया बल्लेबाज, देखें VIDEO

IND vs AUS: टी 20 वर्ल्ड कप के अपने पहले वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बैटिंग करने आई टीम इंडिया ने 20 ओवर में 186 रन बनाए थे, ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 187 रन […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 17, 2022 22:06
Share :
Mohammed Shami best yorker bowled Kane Richardson
Mohammed Shami best yorker bowled Kane Richardson

IND vs AUS: टी 20 वर्ल्ड कप के अपने पहले वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बैटिंग करने आई टीम इंडिया ने 20 ओवर में 186 रन बनाए थे, ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 187 रन बनाने थे। इस मैच में मोहम्मद शमी ने अंतिम ओवर में पांसा पलटा। वह 4 विकेट लेकर जीत के हीरो बन गए।

अभी पढ़ें T20 WC 2022: ऑस्ट्रेलिया में तूफान से टकराया बवंडर; मोहम्मद शमी से बोले शाहीन अफरीदी- आपको देख…

---विज्ञापन---

अंतिम ओवर में शमी ने एक शानदार यॉर्कर भी जड़ी, जिस पर बल्लेबाज केन रिचर्डसन हिल तक नहीं पाए और बोल्ड हो गए। शमी की यॉर्कर इतनी घातक की कि ऑफ स्टंप उखड़कर विकेटकीपर के पास जा गिरा। ये देखकर सभी हैरान रह गए। केन रिचर्डसन को भी अता पता नहीं रहा कि आखिर गेंद कहां से घुसी।

https://twitter.com/FQOfficial3/status/1581944476448456704?s=20&t=IjcuvzkA1EGQXjVfNV–Ew

---विज्ञापन---

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अंतिम ओवर कैसा रहा?

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। लेकिन यहां शमी ने शानदार गेंदबाजी करके महफिल लूट ली और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीनकर इंडिया को झोली में डाल दी। नीचे जानते हैं अंतिम ओवर में क्या -क्या हुआ..

  1. पहली गेंद शमी ने लो फुल-टॉस डाली और इस बॉल पर कमिंस ने 2 रन लिए।
  2. दूसरी गेंद शमी ने यॉर्कर डाली और इस गेंद पर भी उन्होंने 2 रन लिए।
  3. अब बारी थी तीसरी गेंद की। ये अहम गेंद थी क्योंकि बल्लेबाज बड़े शॉट की तलाश में था, ऐसा हुआ भी। पैट कमिंस ने छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन तीसरी बॉल पर शमी ने पैट कमिंस को कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया।
  4. इसके बाद चौथी गेंद पर शमी ने एश्टन एगर को रन आउट किया।
  5. पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने जोश इंग्लिश को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर दिया।
  6. आखिरी गेंद भी मोहम्मद शमी ने कमाल फेंकी। उन्होंने केन रिचर्डसन को भी बोल्ड कर भारत को जीत दिला दी।

अभी पढ़ें IND vs AUS: रोमांचक जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान रोहित शर्मा, Mohammed Shami को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का हाल

ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए मुकाबले में भारत ने 186 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और ऑस्ट्रेलिया को 180 के स्कोर पर ही समेट दिया। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए। उन्होंने 33 बॉल में 57 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 33 बॉल में 51 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 151.51 का रहा।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Oct 17, 2022 03:40 PM
संबंधित खबरें