IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम मैच को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया। इस जीत में सूर्यकुमार यादव का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 36 गेंद में 69 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान स्ट्राइक रेट 192 का रहा। हैदराबाद में सूर्या के बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूर्या मैच से पहले पूरी रात बुखार से तप रहे थे। उन्हें पेट में दर्द था।
सूर्यकुमार यादव रात भर बुखार से तप रहे थे
दरअसल, बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव की बातचीत का एक वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव ने बताया कि वह मैच के पहले दिन बुखार और पेट दर्द से परेशान थे।
सूर्यकुमार यादव बोले- मुझे कोई भी गोली दो, लेकिन ठीक करो
वीडियो में सूर्या ने अक्षर पटेल को बताया कि ‘मौसम बदला था, मुझे बुखार था और पेट दर्द था, मैंने 3 बजे डॉक्टर और फीजियो से बातचीत की और कहा मुझे कोई भी गोली दो, लेकिन ठीक करो, अगर यह वर्ल्ड कप का फाइनल होता तो क्या होता। ऐसे में हर हालत में मैच मिस नहीं कर सकता।’ वीडियो में आगे अक्षर पटेल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सूर्यकुमार आपने जो दवाई ली, मुझे भी बताओ, ताकि मैं भी अच्छा प्रदर्शन कर सकूं।’
From setting the stage on fire to a special pre-match tale! 🔥 😎
Men of the hour – @surya_14kumar & @akshar2026 – discuss it all after #TeamIndia's T20I series win against Australia in Hyderabad. 👍 👍- By @RajalArora
Full interview 🔽 #INDvAUS https://t.co/rfPgcGyO0H pic.twitter.com/rDWz9Zwh3h
— BCCI (@BCCI) September 26, 2022
सूर्यकुमार यादव बोले- मेरा काम खुद को साबित करना
सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए अपने प्रदर्शन पर कहा कि ‘मेरा काम होता है मैदान पर जाकर खुद को साबित करने का। जब आपका सक्सेस रेट 75 फीसदी होता है तो यह अच्छा माना जाता है। इस कारण मैं ऐसे ही खेलता हूं। आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले से पहले सीरीज के पहले ही मुकाबले में सूर्यकुमार ने 26 गेंद पर 46 रन की आक्रामक पारी खेली थी।
How in this world someone can play such shot. A helicopter flick for six. Outrageous!!
He has such unbelievable unimaginable shots all around 360°. With no doubt Surya is best T20ish batsman India ever produced. SKY is limitless#suryakumaryadav #INDvAUSpic.twitter.com/soC5b81vUX
— R.K.𝕏 (@The_kafir_boy_2) September 25, 2022
सूर्या ने खेली तूफानी पारी
तीसरे टी 20 मुकाबले में 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए यूर्या ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने महज 36 गेंद पर 69 रन जड़ दिए। इस दौरान सूर्या के बल्ले से 5 छक्के और 5 चौके भी निकले। उनका स्ट्रालक रेट 191.67 रहा। सूर्या की पारी से टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी।
अभी पढ़ें – हार पचा नहीं पा रहा ECB, भारतीय खिलाड़ी के होटल रूम में लूटपाट, महिला क्रिकेटर ने लगाए गंभीर आरोप
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का हाल
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 186 रन बनाए थे। इस टारगेट के जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार और विराट कोहली ने अर्धशतक जड़े।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By